पटना: राजधानी में कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम और सरकार के द्वारा की गई व्यवस्था की पोल खोल दी है. महज दो-तीन घंटों की बारिश ने सरकार द्वारा घोषित कोविड डेडिकेटेड अस्पताल को पूरी तरह जलमग्न कर दिया. अस्पताल के चारों तरफ जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
ये भी पढ़ेंः रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई
जलजमाव की स्थिति
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ-साथ पूरे पटना में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. बता दें कि अभी कोविड का दौर है, इस स्थिति में किसी भी अस्पताल के अंदर बारिश का पानी घुसना कई रोग को निमंत्रण देता है. तमाम कोशिशों के बाद भी नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में बारिश का पानी घुस ही जाता है. आज भी स्थिति वही हुई.
परिजनों में हड़कंप
मेडिसिन कोविड वार्ड में बारिश का पानी घुसते ही मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अभिलम्ब पानी निकलवाने का आदेश दिया. लेकिन बार-बार बारिश होने के कारण वार्ड या परिसर से पानी निकालने में परेशानी हो रही थी.