पटना: राजधानी में गांधी घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर हो जाने की स्थिति में बुधवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा ने गांधी घाट और अन्य घाटों का निरीक्षण किया, उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. जल संसाधन मंत्री ने गंगा घाट के किनारे बने सुरक्षा दीवार को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया.
मॉक ड्रिल करने का आदेश
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने निरीक्षण के क्रम में गंगा के जलस्तर बढ़ने पर पटना शहर की सुरक्षा दीवार के विभिन्न गेटों को बंद करने के संबंध में आवश्यक रूप से मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया. जल संसाधन मंत्री ने गांधी घाट पर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.
चौकसी बरतने का निर्देश
समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने कहा कि अभी कोई खतरे की बात नहीं है. क्योंकि जलस्तर उच्चतम 50. 5 2 मीटर से अभी 1.82 मीटर नीचे है. संबंधित अधिकारियों को गंगा में घाघरा से आने वाले जल जलस्त्राव और बाणसागर डैम से सोन नदी में 175000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण सचेत रहने और चौकसी बरतने का निर्देश दिया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
गंगा नदी में पिछले साल भी जलस्तर बढ़ने के कारण राजधानी पटना पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया था. इसलिए सरकार इस बार पहले से सतर्क है. जल संसाधन मंत्री के साथ सचिव संजीव हंस सहित विभाग के अधिकारी और अभियंता भी मौजूद रहे.