पटनाः बिहार सरकार और नगर निगम ने बारिश से उत्पन्न जलजमाव की समस्या को लेकर कई दावे किए थे. लेकिन राजधानी में हुई 3 घंटे की बारिश ने सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से राजधानी के कई मुख्य इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
घरों में घुसा पानी
पटना के राजेन्द्र नगर, कदम कुआं, कांग्रेस मैदान आदि इलाकों में बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सोमवार को कुछ देर की बारिश से कई इलाके के घरों में पानी घुस गया है.
मुख्यमंत्री ने किया था निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले जलजमाव को लेकर पटना के कई इलाकों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पिछले साल जैसी समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर निर्देश भी दिए थे. इसके बावजूद भी पटना की स्थिति जस की तस है.
बिमारियों का खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले साल बारिश की वजह से काफी परेशानियां हुई थी. नाव तक चलाने पड़े थे. सरकार ने दावा किया था कि इस बार कहीं भी जलजमाव नहीं होगा. लेकिन इस बार भी समस्या का हल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि जलजमाव की वजह से कई अन्य बिमारियों का खतरा भी बना रहता है.
खोखले नजर आ रहे दावे
बता दें कि पटना में पिछले साल भी बारिश के कारण 10-15 दिन तक जलजमाव हो गया था और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिससे नगर निगम की काफी फजीहत हुई थी. बारिश से पहले नगर निगम के अधिकारियों ने जलजमाव को लेकर कई बैठकें भी की थी. लेकिन निगम और सरकार के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं.