पटना: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून की पहली बारिश ने ही सरकार और नगर निगम के तमाम दावों को पानी-पानी कर दिया है. बारिश आने के साथ ही नगर निगम लगातार पटना वासियों को इस बार जलजमाव को लेकर आश्वस्त रहने को कहा है. बावजूद इसके मानसून के दस्तक देते ही जिले में लोग खौफजदा नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मानसून की हल्की बारिश ने राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि, नगर निगम ने बारिश के पानी को 12 घंटे के अंदर ही निकाल लिया. वहीं, निचले इलाके में रहने वाले लोग जलजमाव को लेकर खौफ में हैं. पटना के सैदपुर इलाके में रहने वाले रमेश ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
सड़कों पर स्थित गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत
रमेश ने आगे बताया कि पानी निकालने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है. साथ ही जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं. इस कारण बारिश की पानी का सही ढंग से निकासी नहीं हो पा रहा है. वहीं पटना के राजेंद्र नगर और निचले इलाकों के लोग अपने सामान बांध कर अन्य जगहों पर जाने की तैयारी में जुट गए हैं.