पटनाः गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर डुमरिया घाट (Dumaria Ghat) में खतरे के निशान से ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water comission) के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक यहां का जलस्तर पैमाने से 61 सेंटीमीटर ऊपर है. हालांकि इसके जलस्तर में 33 सेमी की कमी होने की संभावना भी है.
इसे भी पढ़ेंः गंगा, गंडक, घाघरा, कोसी, कमला बलान जैसी नदियों का क्या है हाल? जानें कहां कितना खतरा
बूढ़ी गंडक से भी बढ़ा खतरा
गंडक नदी का जलस्तर रीवा घाट में खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर नीचे है. इसमें 8 सेंटीमीटर की और कमी होने की संभावना है. वहीं बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 34 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 10 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.
घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे
घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 61 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 29 सेंटीमीटर और कमी होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर में खतरे के निशान से 84 सेंटीमीटर नीचे है, वहीं खगड़िया में खतरे के निशान से 93 सेंटीमीटर नीचे है. दोनों स्थानों पर 10 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि होने की संभावना है.
इसे भी पढे़ंः पटना वासियों के लिए राहत भरी खबर, घटने लगा गंगा नदी का जलस्तर
गंगा, कोसी और कमला बलान का हाल
कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर नीचे है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर नीचे है. वहीं गंगा नदी का जलस्तर अभी सभी जगह खतरे के निशान से नीचे है.
पटना के प्रमुख गंगा घाटों का हाल
दीघा घाट | पैमाना | आज का जलस्तर |
दीघा घाट | 50.45 मीटर | 47.68 मीटर |
गांधी घाट | 48.60 मीटर | 46.99 मीटर |
हाथीदह | 41.76 मीटर | 39.83 मीटर |