ETV Bharat / state

Patna News: खतरे के निशान से ऊपर बह रही पुनपुन नदी, घरों में घुसा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में पुनपुन नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही (Punpun River In Patna) है. जलस्तर बढ़ने से राजधानी से सटे निचले इलाके के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोग सहमे हुए हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और लगातार नजर रख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 6:22 PM IST

पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

पटना: पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन नदी रौद्र रूप दिखाने लगी है. नदी में उफान देखने को मिल रहा है. दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. पटना के करीब पुनपुन नदी भी इलाकाई नागरिकों को डराने लगी है. पुनपुन नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. इससे आसपास के इलाकों में पानी घुसने लगा है.

ये भी पढ़ें: पटना में गंगा-पुनपुन के बाढ़ का खतरा, पानी शहर में न घुसे इसके लिए निगम कर रहा ये काम

पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर: पुनपुन नदी का पानी पटना-गया रेल खंड पर पुनपुन घाट रेलवे ब्रिज को छूने के लिए आतुर है. इसको लेकर पुनपुन नदी के विकराल रूप देखकर तटवर्ती इलाकों में दहशत है. पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 50.60 से 51.21 यानी एक मीटर ऊपर बह रही है. आसपास के इलाकों में खतरा मंडराने लगा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.

पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

पुनपुन नदी में उफान: पुनपुन नदी के इस विकराल रूप से तटवर्ती इलाके में दहशत है. केंद्रीय जल आयोग निगरानी गंगा के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी पुनपुन नदी जलस्तर पर लगातार नजर रखे हुए हैं. जल आयोग के कर्मचारी राज किशोर के अनुसार पुनपुन नदी में उफान पर है. नदी का जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. विभाग के मुताबिक पानी घटने की संभावनाएं अभी नजर नहीं आ रही है.

"पुनपुन नदी में लगातार जलस्तर की बढ़ोतरी हो रही है. पुनपुन नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. आसपास के इलाकों में पानी घुसने लगा है. यहां के दो दर्जन गांवों के लोग डरे हुए हैं. लगातार केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी इस पर नजर बनाए हुए हैं." - राजकिशोर प्रसाद, केंद्रीय जल आयोग, पटना

ये भी पढ़ें: Masaurhi News: पुनपुन नदी के तट पर बसे खैनिया गांव में तटबंध सुरक्षा भगवान भरोसे, ग्रामीणों में आक्रोश

ये भी पढ़ें: पुनपुन नदी में आई बाढ़ से लोगों को जीना हुआ मुहाल, हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल बर्बाद

पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

पटना: पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन नदी रौद्र रूप दिखाने लगी है. नदी में उफान देखने को मिल रहा है. दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. पटना के करीब पुनपुन नदी भी इलाकाई नागरिकों को डराने लगी है. पुनपुन नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. इससे आसपास के इलाकों में पानी घुसने लगा है.

ये भी पढ़ें: पटना में गंगा-पुनपुन के बाढ़ का खतरा, पानी शहर में न घुसे इसके लिए निगम कर रहा ये काम

पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर: पुनपुन नदी का पानी पटना-गया रेल खंड पर पुनपुन घाट रेलवे ब्रिज को छूने के लिए आतुर है. इसको लेकर पुनपुन नदी के विकराल रूप देखकर तटवर्ती इलाकों में दहशत है. पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 50.60 से 51.21 यानी एक मीटर ऊपर बह रही है. आसपास के इलाकों में खतरा मंडराने लगा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.

पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
पुनपुन नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

पुनपुन नदी में उफान: पुनपुन नदी के इस विकराल रूप से तटवर्ती इलाके में दहशत है. केंद्रीय जल आयोग निगरानी गंगा के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी पुनपुन नदी जलस्तर पर लगातार नजर रखे हुए हैं. जल आयोग के कर्मचारी राज किशोर के अनुसार पुनपुन नदी में उफान पर है. नदी का जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. विभाग के मुताबिक पानी घटने की संभावनाएं अभी नजर नहीं आ रही है.

"पुनपुन नदी में लगातार जलस्तर की बढ़ोतरी हो रही है. पुनपुन नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. आसपास के इलाकों में पानी घुसने लगा है. यहां के दो दर्जन गांवों के लोग डरे हुए हैं. लगातार केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी इस पर नजर बनाए हुए हैं." - राजकिशोर प्रसाद, केंद्रीय जल आयोग, पटना

ये भी पढ़ें: Masaurhi News: पुनपुन नदी के तट पर बसे खैनिया गांव में तटबंध सुरक्षा भगवान भरोसे, ग्रामीणों में आक्रोश

ये भी पढ़ें: पुनपुन नदी में आई बाढ़ से लोगों को जीना हुआ मुहाल, हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल बर्बाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.