पटना: बिहार के कई जिले बाढ़ से ग्रसित हैं. हाल के दिनों में पटना में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई थी. जिसके बाद राजधानी के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन अब यह खतरा कम हो रहा है. 2 दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
एनआईटी घाट पर केंद्रीय जल आयोग की ओर से लगाए गए वॉटर लेवल रीडिंग मीटर के अनुसार जलस्तर में कमी दर्ज की गई है. एनआईटी घाट पर सोमवार की शाम 5 बजे यहां जलस्तर 47.91 मीटर दर्ज किया गया था. जबकि मंगलवार की शाम 5 बजे तक गंगा का जलस्तर 47.74 मीटर दर्ज किया गया. 24 घंटे के दौरान पटना में गंगा नदी के जलस्तर में 17 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई है.
राजधानी में बाढ़ का खतरा हुआ कम
बता दें कि राजधानी पटना के एनआईटी घाट पर मीटर रीडिंग के लिए जो इंडिकेटर बना हुआ है उसके मुताबिक वार्निंग लेवल 47.60 मीटर है. जबकि डेंजर लेवल 48.60 मीटर है. वर्तमान समय में गंगा नदी डेंजर लेवल से काफी नीचे बह रही है और वार्निंग लेवल से 14 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. अभी तक इस सीजन में जलस्तर का जो हाईएस्ट रिकॉर्ड दर्ज किया गया है वो 48.10 मीटर है. गंगा के जलस्तर में कमी से नदी के निचले इलाके और आसपास के रहने वाले लोगों को निश्चित ही राहत मिली है. बाढ़ का खतरा कम हुआ है.