ETV Bharat / state

पानी की किल्लत से जूझ रहा पटना हाईकोर्ट और बार एसोसिएशन

हाईकोर्ट में पानी की समस्या काफी दिनों से हो रही थी. वकीलों ने इसकी शिकायत भी कई बार की. लेकिन, अबतक इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पायी है.

पटना हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 11:37 AM IST

पटना: पटना हाईकोर्ट और बिहार बार काउंसिल भवन को इन दिनों पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. वकील पानी पीने के लिए तरस रहे हैं. वहीं, बिहार राज्य बार काउन्सिल भवन में भी सालों से पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ये है समस्या
दरअसल, हाईकोर्ट में पानी की पाइप लाइन फट जाने से ये समस्या हुई है. अबतक किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है. गर्मी से लोगों को पानी पीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, बार काउन्सिल भवन के ग्राउंड फ्लोर समेत तीनों फ्लोर में पानी की समस्या हो रही है. यहां पानी के लिए वाटर कूलर लगाया गया था. लेकिन, किसी भी वाटर कूलर में पानी नहीं है. लोगों की शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

पानी नहीं होने से बढ़ी परेशानी
बता दें कि यहां 100 से अधिक वकीलों के चेंबर बने हैं. जहां हजारों की तादाद में वकील बैठते हैं. ऐसे में पानी की समस्या से अधिवक्ताओं की परेशानी दूर नहीं हो रही है. वहीं, कई मुव्वकिल रोजाना बिहार के कोने-कोने से अपने मुकदमे को लेकर आते हैं. लोगों को पानी पीने के लिए अपने घरों से वोटल में लाना पड़ता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पटना: पटना हाईकोर्ट और बिहार बार काउंसिल भवन को इन दिनों पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. वकील पानी पीने के लिए तरस रहे हैं. वहीं, बिहार राज्य बार काउन्सिल भवन में भी सालों से पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ये है समस्या
दरअसल, हाईकोर्ट में पानी की पाइप लाइन फट जाने से ये समस्या हुई है. अबतक किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है. गर्मी से लोगों को पानी पीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, बार काउन्सिल भवन के ग्राउंड फ्लोर समेत तीनों फ्लोर में पानी की समस्या हो रही है. यहां पानी के लिए वाटर कूलर लगाया गया था. लेकिन, किसी भी वाटर कूलर में पानी नहीं है. लोगों की शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

पानी नहीं होने से बढ़ी परेशानी
बता दें कि यहां 100 से अधिक वकीलों के चेंबर बने हैं. जहां हजारों की तादाद में वकील बैठते हैं. ऐसे में पानी की समस्या से अधिवक्ताओं की परेशानी दूर नहीं हो रही है. वहीं, कई मुव्वकिल रोजाना बिहार के कोने-कोने से अपने मुकदमे को लेकर आते हैं. लोगों को पानी पीने के लिए अपने घरों से वोटल में लाना पड़ता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

[10/07, 19:30] Anand Verma: पटना हाईकोर्ट एवं .बिहार बार कॉउन्सिल भवन में  पेयजल की भारी किल्लत हो गई है l हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन में और वकील पानी के लिए तरसते रहे पता चला कि कहीं पाइप फ़ट गया है l बिहार राज्य बार  कॉउन्सिल भवन में पानी की किल्लत वर्षों से चल रही है।एक  महीना पहले  इसे दूर करने का प्रयास किया गया लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुई है ।बार कॉउन्सिल भवन के ग्राउंड फ्लोर समेत तीनो फ्लोरो पर  पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाया गया ,लेकिन  किसी भी वाटर कूलर से  पानी नही मिलता है। यहां डेढ़ सौ से ज्यादा वकीलों का चैंबर, जहाँ हजार से ज्यादा वकील बैठते है।तथा उससे ज्यादा मुव्वकिल  प्रतिदिन बिहार के कोने कोने से अपने मुकदमे की पैरवी करने हाई कोर्ट आते है।
[10/07, 20:26] Anand Verma: Slug. Drinking water  problem in  Patna High Court
Last Updated : Jul 11, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.