पटना: राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद जल निकासी का कार्य लगातार जारी है. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे इलाके हैं जिनमें अभी भी 3-4 फीट जलजमाव है. इन सभी इलाकों से पानी निकलने में अभी एक सप्ताह का वक्त लगेगा. वहीं राजेंद्र नगर, बहादुरपुर और बाजार समिति में पानी में प्लास्टिक तैर रहा है. जिसकी वजह से एनडीआरएफ की बोट को भी राहत कार्य करने में परेशानी हो रही है.
अगले 4-5 दिन नहीं होगी बारिश
वहीं, कंकड़बाग के ज्यादातर इलाकों से पानी निकाला गया है लेकिन गलियों में अभी जलजमाव है. इसके साथ ही पाटलिपुत्र कॉलनी के मुख्य सड़क से तो पानी निकल चुका है. लेकिन लिंक रोड से अभी भी पानी नहीं निकला है. वहीं इन इलाकों में जिन घरों में पानी जमा हुआ है, उनमें चोरी की घटना भी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन बारिश होने की संभावना नहीं है.
ब्लिचिंग पाउडर का नहीं हो रहा छिड़काव
इन जलजमाव वाले इलाकों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. लोगों का कहना है कि ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है. लेकिन जितनी मात्रा में छिड़काव होनी चाहिए, उतनी मात्रा में नहीं हो रही है.
डेंगू के 250 मरीज हुए भर्ती
वहीं पिछले 2 दिनों में डेंगू का कहर काफी बढ़ गया है. अब तक इससे पीड़ित 250 अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं, सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. जलजमाव के बाद लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है.
सजने लगे हैं पंडाल
शारदीय नवरात्र के समय में ऐसे हालात होने के बावजूद लोगों में मां दुर्गा के प्रति काफी आस्था है. जहां-जहां जलजमाव की समस्या खत्म हो गई है. वहां पंडाल सजने लगे हैं. दुर्गा पूजा को लेकर काफी भव्य पंडाल बनाये गए हैं.