पटना: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. पटना शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
मतदान कार्य की मॉनिटरिंग
प्रमंडलीय आयुक्त सुबह 8 बजे से ही पटना नालंदा और नवादा के मतदान कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. तीनों जिलों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही मतदाताओं के वोट डालने की प्रक्रिया ससमय शुरू हो गई है.
प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग
केंद्र पर निर्वाचन आयोग के प्रदत्त दिशा-निर्देश और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया. इस क्रम में बूथों पर सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए मतदातागण पंक्तिबद्ध होकर निर्मित गोले में खड़े हुए. साथ ही प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटाइजेशन, मास्क का प्रयोग, ग्लव्स का प्रयोग कराया गया.
केंद्र पर मूलभूत सुविधा
मतदान के बाद मतदान कक्ष के बाहर रखे हुए डस्टबिन में मतदाताओं ने हैंड ग्लव्स को ड्रॉप किया. केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और प्रशासनिक व्यवस्था पाकर मतदातागण अत्यंत खुश हुए. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में मतदाता रेखा देवी ने बताया कि केंद्र पर प्रशासन ने अच्छी और सराहनीय व्यवस्था की है.
आयुक्त को दिया धन्यवाद
रेखा देवी ने बताया कि केंद्र पर सराहनीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त महोदय धन्यवाद के पात्र हैं. इसी तरह मिलर हाई स्कूल में मतदाता रामजी सिंह ने बताया कि इस चुनाव में केंद्र पर कोविड-19 के होते हुए भी निर्वाची पदाधिकारी ने समुचित और सराहनीय व्यवस्था की है. जिसके लिए धन्यवाद देता हूं. आयुक्त कार्यालय स्थित कंट्रोल कक्ष से मतदान की लगातार मॉनिटरिंग की गई.
डीएम ने किया मतदान
सभी केंद्रों पर स्टैटिक वीडियोग्राफर ने मतदाताओं को कवर किया गया और केंद्रीय सुरक्षा बल केंद्रों पर अपनी ड्यूटी में तैनात थे. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र पर प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल और डीएम पटना कुमार रवि ने मतदान किया.
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मतदान केंद्र संख्या 38 और डीएम कुमार रवि ने मतदान केंद्र संख्या 37 पर मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार श्री एच आर श्रीनिवासन ने पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के मतदान केंद्र संख्या 34 पर मतदान किया.
नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी
आयुक्त कार्यालय से पटना, नालंदा और नवादा जिला के मतदान केंद्रों और नियंत्रण कक्ष से लगातार समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त होती रही. मतदान की प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से कोविड-19 मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संपन्न हुआ.