पटना: मेयर सीता साहू के लिए आज अग्निपरीक्षा है. मेयर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा बाद वोटिंग होगी. इसे बांकीपुर अंचल में करने का निर्णय लिया गया है. प्रशासन ने इसको लेकर बांकीपुर अंचल में धारा 144 लागू कर दी है.
राजधानी में मेयर की कुर्सी को लेकर राजनीति गरमा गई है. मेयर सीता साहू के आवास पर देर रात समर्थक पार्षदों की बैठक हुई. इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से दोनों पक्ष तैयारी में जुटे हुए हैं. मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज 2:30 दोपहर के बाद पार्षद वोटिंग करेंगे. इसको लेकर बांकीपुर अंचल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
26 पार्षदों ने पेश की अविश्वास प्रस्ताव
गौरतलब है कि दो वर्ष पूरे हो जाने के बाद पार्षद मेयर या डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लागू कर सकते हैं. हाल ही में 42 पार्षदों ने डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनकी कुर्सी छीन ली. जब डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली हुई तो कुर्सी की चाह में मेयर गुट के पार्षद दो खेमे में होकर बिखर गए. 26 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है.