नई दिल्ली/पटना: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को क्राइम ब्रांच की टीम सीबीआई की सीएफएसएल में लेकर गई है. जहां उसके आवाज का नमूना लिया गया. जिसका मिलान विवादित वीडियो की आवाज से किया जाएगा. इससे यह साफ होगा कि वीडियो की आवाज से किसी प्रकार की छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. यह आवाज शरजील की है या नहीं.
जानकारी के अनुसार असम को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. इस मामले में उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने 8 दिन तक रिमांड पर रखकर उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की और इससे संबंधित साक्ष्य भी जुटाए. इसके बाद उसे 6 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
अदालत ने दी थी वॉयस सैंपल लेने की अनुमति
क्राइम ब्रांच ने बुधवार को अदालत में शरजील की पेशी के दौरान उसका वॉयस सैंपल लेने की अनुमति अदालत से मांगी थी. उन्होंने अदालत को बताया था कि वीडियो में मौजूद आवाज को आरोपी की आवाज से मिलाया जाना है. इसके बाद अदालत ने आरोपी शरजील के वॉयस सैंपल लेने की इजाजत उन्हें दे दी थी.
सीएफएसएल में करवाई गई जांच
गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी शरजील इमाम को लेकर लोधी कॉलोनी स्थित सीबीआई की सीएफइसएल पहुंची, जहां पर उसके आवाज का नमूना लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि शरजील अपने वीडियो को सच्चा मान चुका है. लेकिन इसके वैज्ञानिक प्रमाण आवश्यक हैं, इसलिए यह जांच करवाई गई है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि वीडियो में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.