ETV Bharat / state

देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम का लिया गया वॉयस सैंपल, अदालत ने दी थी अनुमति - Patna news

असम को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में आवाज की जांच के लिए शरजील को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सीबीआई की सीएफएसएल में लेकर गई.

Patna
Patna
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/पटना: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को क्राइम ब्रांच की टीम सीबीआई की सीएफएसएल में लेकर गई है. जहां उसके आवाज का नमूना लिया गया. जिसका मिलान विवादित वीडियो की आवाज से किया जाएगा. इससे यह साफ होगा कि वीडियो की आवाज से किसी प्रकार की छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. यह आवाज शरजील की है या नहीं.

जानकारी के अनुसार असम को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. इस मामले में उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने 8 दिन तक रिमांड पर रखकर उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की और इससे संबंधित साक्ष्य भी जुटाए. इसके बाद उसे 6 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

शरजील इमाम की आवाज का लिया गया नमूना

अदालत ने दी थी वॉयस सैंपल लेने की अनुमति
क्राइम ब्रांच ने बुधवार को अदालत में शरजील की पेशी के दौरान उसका वॉयस सैंपल लेने की अनुमति अदालत से मांगी थी. उन्होंने अदालत को बताया था कि वीडियो में मौजूद आवाज को आरोपी की आवाज से मिलाया जाना है. इसके बाद अदालत ने आरोपी शरजील के वॉयस सैंपल लेने की इजाजत उन्हें दे दी थी.

सीएफएसएल में करवाई गई जांच
गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी शरजील इमाम को लेकर लोधी कॉलोनी स्थित सीबीआई की सीएफइसएल पहुंची, जहां पर उसके आवाज का नमूना लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि शरजील अपने वीडियो को सच्चा मान चुका है. लेकिन इसके वैज्ञानिक प्रमाण आवश्यक हैं, इसलिए यह जांच करवाई गई है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि वीडियो में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

नई दिल्ली/पटना: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को क्राइम ब्रांच की टीम सीबीआई की सीएफएसएल में लेकर गई है. जहां उसके आवाज का नमूना लिया गया. जिसका मिलान विवादित वीडियो की आवाज से किया जाएगा. इससे यह साफ होगा कि वीडियो की आवाज से किसी प्रकार की छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. यह आवाज शरजील की है या नहीं.

जानकारी के अनुसार असम को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. इस मामले में उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने 8 दिन तक रिमांड पर रखकर उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की और इससे संबंधित साक्ष्य भी जुटाए. इसके बाद उसे 6 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

शरजील इमाम की आवाज का लिया गया नमूना

अदालत ने दी थी वॉयस सैंपल लेने की अनुमति
क्राइम ब्रांच ने बुधवार को अदालत में शरजील की पेशी के दौरान उसका वॉयस सैंपल लेने की अनुमति अदालत से मांगी थी. उन्होंने अदालत को बताया था कि वीडियो में मौजूद आवाज को आरोपी की आवाज से मिलाया जाना है. इसके बाद अदालत ने आरोपी शरजील के वॉयस सैंपल लेने की इजाजत उन्हें दे दी थी.

सीएफएसएल में करवाई गई जांच
गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी शरजील इमाम को लेकर लोधी कॉलोनी स्थित सीबीआई की सीएफइसएल पहुंची, जहां पर उसके आवाज का नमूना लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि शरजील अपने वीडियो को सच्चा मान चुका है. लेकिन इसके वैज्ञानिक प्रमाण आवश्यक हैं, इसलिए यह जांच करवाई गई है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि वीडियो में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.