बेगूसराय: बिहार में लॉकडाउन के बीच चल रहे सामुदायिक किचन का सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल जांच पड़ताल की और अधिकारियों से सामुदायिक किचन के बारे में फीडबैक लिया. लेकिन इन सब के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें अफसरों की करतूत का खुलासा होते दिख रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'CM नीतीश और उनके अधिकारी कैसे बिहारवासियों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं? कल CM जब एक सामुदायिक किचन का कथित वर्चुअल टूर कर रहे थे. तब अंदर एक छोटी सी जगह चंद लोगों को बैठाकर वीडियो शूट कराया गया. उसी समय बाहर और उसके बाद शाम का मंजर खुद वीडियो में देखिए और हां लानत नहीं भेजना'
किचन सेंटर पर एक वीडियो कैमरे में कैद
सीएम के वर्चुअल जांच के दौरान बेगूसराय सामुदायिक किचन सेंटर पर एक वीडियो कैमरे में कैद हुई, जो बताती है कि सरकार को फील गुड कराने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारी किस तरह मैनेज सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं.
-
CM नीतीश जी और उनके अधिकारी कैसे बिहारवासियों की आँखों में धूल झोंक रहे है? कल CM जब एक सामुदायिक किचन का कथित वर्चुअल टूर कर रहे थे तब अंदर एक छोटी सी जगह चंद लोगों को बैठाकर वीडियो शूट कराया गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उसी समय बाहर और उसके बाद शाम का मंजर खुद video में देखिए। और हाँ लानत नहीं भेजना। pic.twitter.com/WhGmSQosJp
">CM नीतीश जी और उनके अधिकारी कैसे बिहारवासियों की आँखों में धूल झोंक रहे है? कल CM जब एक सामुदायिक किचन का कथित वर्चुअल टूर कर रहे थे तब अंदर एक छोटी सी जगह चंद लोगों को बैठाकर वीडियो शूट कराया गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021
उसी समय बाहर और उसके बाद शाम का मंजर खुद video में देखिए। और हाँ लानत नहीं भेजना। pic.twitter.com/WhGmSQosJpCM नीतीश जी और उनके अधिकारी कैसे बिहारवासियों की आँखों में धूल झोंक रहे है? कल CM जब एक सामुदायिक किचन का कथित वर्चुअल टूर कर रहे थे तब अंदर एक छोटी सी जगह चंद लोगों को बैठाकर वीडियो शूट कराया गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021
उसी समय बाहर और उसके बाद शाम का मंजर खुद video में देखिए। और हाँ लानत नहीं भेजना। pic.twitter.com/WhGmSQosJp
किसी रेस्टोरेंट से कम नहीं सामुदायिक किचन
तेजस्वी की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि सामुदायिक किचन को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया था. सजने के बाद सामुदायिक किचन किसी रेस्टोरेंट से कम नहीं लग रहा था. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि सीएम का वर्चुअल जांच के दौरान ही सामुदायिक किचन के गेट पर लोगों की भीड़ दिख रही है और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बाद में भी खाना खाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं. लेकिन अधिकारी को इस बात की कोई परवाह नहीं है.
ये भी पढ़ें: पटना: CM नीतीश ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लाभुकों से की बातचीत
सामुदायिक किचन के लिए जरिए गरीबों, असहायों को भोजन कराना सरकार का लक्ष्य है. कोराेना काल में कोई भूखा नहीं रहे, इसको लेकर सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. लेकिन बिहार के कई जिलों में लॉकडाउन के दौरान चल रहे सामुदायिक किचन का हाल खराब है.