पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब हम एनडीए के साथ आ गए हैं. एनडीए के बड़े नेताओं से हमारी बातचीत हो गई है.
वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन ने हमारे पीठ पर खंजर घोपा, हम नहीं संभल पाते, लेकिन एनडीए के बड़े नेताओं से बातचीत हुई है. भले ही हम देर से आए हैं. सीटों की संख्या हमें कम मिलेगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि सीट की संख्या दो डिजिट तक होगी.
नीतीश कुमार को बनाएंगे मुख्यमंत्री
मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस ने हमें अंधेरे में रखा. हम लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मिलते रहे.
साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी हमारी मुलाकात होती रही, लेकिन जिस तरह अंतिम समय में हमारे साथ धोखा हुआ. वह गलत है. उन्होंने कहा कि इस बार हम एनडीए के साथ आ गए हैं और बिहार में 243 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को सहयोग कर फिर से बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे.