पटना: मूर्ति विसर्जन को लेकर पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी के पास बीती रात दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. असमाजिक तत्वों ने आयोजन समिति के सदस्यों से साथ मारपीट की और कई राउंड फायरिंग भी की गई. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर विरोध किया साथ ही अगजनी भी की.
देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. घटना की सूचना पाकर पुलिस दल बदल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही भीड़ उग्र हो गई. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जबाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. तब जाकर मामला शांत हुआ.
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
स्थिति को देखते हुए अशोकराजपथ पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस दौरान किसी जान माल के नुकसान होने की खबर नहीं है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दे. किसी भी बात की जानकारी और असमाजिक तथा संदिग्धों की जानकारी पटना पुलिस या स्थानीय थाना को दे.