ETV Bharat / state

धनरूआ में पुलिस-पब्लिक के बीच खूनी झड़प, एक की गई जान, 20 पुलिसकर्मी सहित कई लोग जख्मी - etv live

धनरूआ के मरियावां गांव में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई. झड़प इतनी हिंसक हो गई कि दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गई. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. शाम में वापस पुलिस उसे इलाके पहुंची तो हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस पूरी घटना में एक युवक 25 वर्षीय रोहित की मौत हो गई है. साथ ही इसमें मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर भी जख्मी हैं.

धनरूआ
धनरूआ
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 11:08 PM IST

पटना: धनरूआ में पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई है. इसके साथ ही अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. जानकारी दें कि मोरियावां पंचायत के मुसहरी में पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. शाम ढलते ही एक बार फिर पुलिस मुसहरी छापेमारी करने चली गई. जहां पर हवाई फायरिंग हुई. इस पूरी घटना में युवक रोहित चौधरी की मृत्यु हो गई. इस घटना में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर भी जख्मी हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली से ही रोहित की मौत हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-पब्लिक में झड़प, 4 महिला समेत 11 लोग गिरफ्तार

बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां मुसहरी में शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया. जिसको लेकर पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर झड़प हो गई. झड़प में रोड़ेबाजी भी हुई. जिसमें मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार, चालक एवं थाना के कई पुलिसकर्मी के अलावा कई ग्रामीण जख्मी हुए. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

देखें वीडियो

वहीं किसी प्रत्याशी के कहने पर लगातार मुसहरी में शराब के बहाने बेवजह मारपीट और दबाब बनाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस किसी प्रत्याशी से पैसा लेकर लगातार मुसहरी पर दबाव बना रहे हैं.

शराब बेचने के नाम पर लोगों को बेवजह मारपीट रहे हैं. घर में घुसकर घर का पूरे सामान को इधर-उधर फेंक रहे हैं. तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. उसके कुछ घंटों बाद देर शाम फिर पुलिस मुसहरी गई. उसके बाद मामला और बिगड़ गया. जिसको लेकर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस पूरी घटना में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें से एक मोरियामा गांव निवासी दूखेरी चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी की मौत हो गई है.

'पुलिस चुनाव को देखते हुए मुसहरी में शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पब्लिक से झड़प हो गई. उसी में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया था. पुलिस पर लगाया गया आरोप सभी गलत है. पुलिस अपना काम कर रही है.' -राजू कुमार, धनरूआ थाना अध्यक्ष

धनरूआ के मोरियावां मुसहरी में पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. जिसमे कई पुलिस और स्थानीय लोग जख्मी हो गए, घटना के बाद पुलिस के खिलाफ घंटों विरोध प्रदर्शन हुआ. घटना के कुछ घंटो बाद एक बार फिर पुलिस उस इलाके में पहुंची. उसके बाद मामला और बिगड़ गया. जिसमें पुलिस को गोली चलानी पड़ी.

इस पूरी घटना में चार लोगों की गोली लगने की सूचना है. जख्मी में रोहित कुमार पिता दुखेरी चौधरी, मिलन कुमार पिता भुनेश्वर महतो, नीरज कुमार पिता स्व सत्येंद्र सिंह, बिजेंद्र कुमार पिता राम ईश्वर महतो हैं. जिसमें रोहित की मौत हो गई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली लगने से रोहित की मौत हुई है. जानकारी दें कि इस घटना में मसौढ़ी सर्किल इस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल मोरियावां की घटना को लेकर आसपास के पांच थानों की पुलिस बैठक कर रही है. वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

जानकारी दें कि इस घटना में 20 पुलिसकर्मी सहित कई लोग जख्मी हुए हैं. धनरूआ के सर्किल इंस्पेक्टर राम कुमार का पैर टूट गया है. धनरूआ के एसएचओ राजू कुमार के सिर में चोट आयी है. एक अन्य कॉस्टेबल को भी सिर में गंभीर चोट आयी है. जानकारी मिल रही है कि दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है.

'मोरियावां में पुलिस-पब्लिक के बीच रोड़ेबाजी और झड़प की सूचना मिली है. अन्य घटनाओं की जानकारी ली जा रही है. जांच भी की जा रही है कि आखिर गोली कैसे चली. पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट होगा.' -उपेंद्र शर्मा, एसएसपी पटना

यह भी पढ़ें- लखीसराय के रामपुर गांव में हंगामा, पुलिस जवानों के साथ हाथापाई

पटना: धनरूआ में पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई है. इसके साथ ही अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. जानकारी दें कि मोरियावां पंचायत के मुसहरी में पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. शाम ढलते ही एक बार फिर पुलिस मुसहरी छापेमारी करने चली गई. जहां पर हवाई फायरिंग हुई. इस पूरी घटना में युवक रोहित चौधरी की मृत्यु हो गई. इस घटना में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर भी जख्मी हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली से ही रोहित की मौत हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-पब्लिक में झड़प, 4 महिला समेत 11 लोग गिरफ्तार

बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां मुसहरी में शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया. जिसको लेकर पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर झड़प हो गई. झड़प में रोड़ेबाजी भी हुई. जिसमें मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार, चालक एवं थाना के कई पुलिसकर्मी के अलावा कई ग्रामीण जख्मी हुए. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

देखें वीडियो

वहीं किसी प्रत्याशी के कहने पर लगातार मुसहरी में शराब के बहाने बेवजह मारपीट और दबाब बनाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस किसी प्रत्याशी से पैसा लेकर लगातार मुसहरी पर दबाव बना रहे हैं.

शराब बेचने के नाम पर लोगों को बेवजह मारपीट रहे हैं. घर में घुसकर घर का पूरे सामान को इधर-उधर फेंक रहे हैं. तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. उसके कुछ घंटों बाद देर शाम फिर पुलिस मुसहरी गई. उसके बाद मामला और बिगड़ गया. जिसको लेकर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस पूरी घटना में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें से एक मोरियामा गांव निवासी दूखेरी चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी की मौत हो गई है.

'पुलिस चुनाव को देखते हुए मुसहरी में शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पब्लिक से झड़प हो गई. उसी में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया था. पुलिस पर लगाया गया आरोप सभी गलत है. पुलिस अपना काम कर रही है.' -राजू कुमार, धनरूआ थाना अध्यक्ष

धनरूआ के मोरियावां मुसहरी में पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. जिसमे कई पुलिस और स्थानीय लोग जख्मी हो गए, घटना के बाद पुलिस के खिलाफ घंटों विरोध प्रदर्शन हुआ. घटना के कुछ घंटो बाद एक बार फिर पुलिस उस इलाके में पहुंची. उसके बाद मामला और बिगड़ गया. जिसमें पुलिस को गोली चलानी पड़ी.

इस पूरी घटना में चार लोगों की गोली लगने की सूचना है. जख्मी में रोहित कुमार पिता दुखेरी चौधरी, मिलन कुमार पिता भुनेश्वर महतो, नीरज कुमार पिता स्व सत्येंद्र सिंह, बिजेंद्र कुमार पिता राम ईश्वर महतो हैं. जिसमें रोहित की मौत हो गई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली लगने से रोहित की मौत हुई है. जानकारी दें कि इस घटना में मसौढ़ी सर्किल इस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल मोरियावां की घटना को लेकर आसपास के पांच थानों की पुलिस बैठक कर रही है. वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

जानकारी दें कि इस घटना में 20 पुलिसकर्मी सहित कई लोग जख्मी हुए हैं. धनरूआ के सर्किल इंस्पेक्टर राम कुमार का पैर टूट गया है. धनरूआ के एसएचओ राजू कुमार के सिर में चोट आयी है. एक अन्य कॉस्टेबल को भी सिर में गंभीर चोट आयी है. जानकारी मिल रही है कि दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है.

'मोरियावां में पुलिस-पब्लिक के बीच रोड़ेबाजी और झड़प की सूचना मिली है. अन्य घटनाओं की जानकारी ली जा रही है. जांच भी की जा रही है कि आखिर गोली कैसे चली. पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट होगा.' -उपेंद्र शर्मा, एसएसपी पटना

यह भी पढ़ें- लखीसराय के रामपुर गांव में हंगामा, पुलिस जवानों के साथ हाथापाई

Last Updated : Oct 22, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.