पटनाः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बिहार की पार्टियों में फेर बदल हो रहा है. भाजपा के पूर्व प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कांग्रेस का दामन थाम (BJP leader Vinod Sharma joins Congress) लिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने विनोद शर्मा को सदस्यता दिलाई. इसके अलावे लोजपा के पूर्व नेता सुमन मल्लिक भी कांग्रेस ज्वाइन की. विनोद शर्मा कांग्रेस में शामिल होते ही भाजपा की पोल खोल दी. वरिष्ठ नेता को बैल बताया. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वहां सब चाटुकार लोग हैं.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: 'नीतीश की प्रधानमंत्री से हुई होगी बात..' जानें सम्राट चौधरी के बयान के मायने
"मैने कांग्रेस छोड़कर बहुत बड़ी गलती की थी. प्रायश्चित करने के लिए अखिलेश जी ने मौका दिया है. भाजपा में भी मैने ईमानदारी से काम किया, लेकिन वहां चाटुकारों का माहौल है. भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय मालिक बने हैं. ये लोग एक बैल खोजकर लाए हैं, जिसे मुरेठा बांधकर घुमाया जा रहा है, लेकिन उससे वोट नहीं मिलने वाला है. राहुल जी की यात्रा से भाजपा में घबराहट है. धर्म के नाम पर भाजपा राजनीति करती है. ढोंगी लोग भगवान का मजाक बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए शर्म आनी चाहिए." -विनोद शर्मा, पूर्व प्रवक्ता, भाजपा
कांग्रेस को मिलेगी मजबूतीः इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि यह तमाम नेता पूर्व से कांग्रेसी रहे हैं. किसी कारणवश कुछ दिनों के लिए कांग्रेस से दूर हुए और आज फिर से अपने पुराने घर में वापसी करके कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के विचारों के साथ सभी तन मन धन के साथ खड़े होंगे और प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. भाजपा और उनके सहयोगियों में इंडिया गठबंधन के गठन के बाद एक छटपटाहट देखने को मिल रही है.
"भाजपा के नेता भी कांग्रेस में उत्सुकता दिख रहे हैं. इंडिया गठबंधन को देखकर भाजपा में छटपटाहट देखने को मिल रही है. आज कांग्रेस में फिर से नेताओं ने घर वापसी की है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के विचारों के साथ सभी तन मन धन के साथ खड़े होंगे और प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे." -अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
पार्टी में घर वापसीः इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. इस मौके पर दर्जन पर से अधिक नेताओं को अखिलेश सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. बताते चले कि विनोद शर्मा और सुमन मल्लिक ने अपनी राजनीति शुरुआत कांग्रेस से ही की थी और बीच में कुछ वर्षों के लिए कांग्रेस से अलग हुए थे और एक बार फिर से मंगलवार को पार्टी में घर वापसी कर लिए हैं.