पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 124 पुलिस भवनों का उद्घाटन किया. साथ ही, उन्होंने 96 भवनों का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक कुमार मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम है. क्राइम, करप्शन और कम्यूनिजम से समझौता नहीं करने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अभी भी इधर उधर कर रहे हैं. उनपर ध्यान देने की जरूरत हैं. हमलोगों ने ना किसी को फंसाने का काम किया ना किसी को बचाने का काम किया हैं. कोई निर्दोष ना फंस जाए इसका ध्यान रखना होगा.
'राजगीर पुलिस एकेडमी का कार्य जल्दी पूरा हो'
इसी के साथ, मुख्यमंत्री ने राजगीर पुलिस एकेडमी में थाना इंचार्ज की भी ट्रेनिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. नीतीश कुमार ने आधुनिक थाना भवन निर्माण को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि राजगीर पुलिस एकेडमी का कार्य सही चल रहा हैं. लेकिन इसे जल्दी पूरा किया जाएं.
मुख्यमंत्री की बड़ी बातें:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
- 124 पुलिस भवनों का CM ने किया उद्घाटन और 96 का किया शिलान्यास
- पुलिसकर्मियों की पीड़ा हमने देखी है: नीतीश कुमार
- 2005 से पहले राज्य में कितने नरसंहार हुए.
- बिहार में कानून का राज कायम है: CM
- हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया है.
- हमने न किसी को फंसाने के लिए और न किसी को बचाने के लिए पुलिस से कहा.
- महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती में बिहार आगे.
- महिला पुलिसकर्मियों के लिए थाने में बेहतर व्यवस्था.
- क्राइम, करप्शन और कम्यूनिजम बर्दाश्त नहीं: नीतीश
- अपराध की जांच बेहतर तरीके से हो.
- जनता के मन में आत्मविश्वास पैदा करना है.
- पुलिस बल में सुधार के लिए सरकार काम कर रही है.
- किसी भी राज्य में महिलाओं को इतना आरक्षण नहीं दिया गया.