पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एसएलबीसी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी कुछ पत्रकार ने मुजफ्फरपुर में हुए बच्चों की मौत पर सवाल किया. इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री पत्रकारों पर भड़क गए.
विपक्ष हमलावर
आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी के साथ- साथ बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद थे. वहीं, मीडिया के मुजफ्फरपुर के सवाल सभी नेता चुप्पी साधे रहे. गौरतलब है कि इस घटना के बाद से विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
मुख्य बातें
- मुजफ्फरपुर में 'चमकी'से मरने वालों की संख्या 157 तक पहुंच गई
- बिहार के CM ने अस्पताल का जायजा लिया
- परिजनों ने नीतीश कुमार का किया विरोध
- लोगों ने नीतीश के खिलाफ लगाए नारे ' नीतीश वापस जाओ'
- केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी SKMCH अस्पताल का निरीक्षण किया
- 'चमकी' मुजफ्फरपुर के बाद अन्य जिलों में भी दिया दस्तक