ETV Bharat / state

लालू के आने से पहले दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन युक्त कमरा तैयार - Lalu in Delhi AIIMS

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को उनके खराब स्वास्थ्य को चलते यहां के एम्स लाया जा रहा है. दिल्ली एम्स में वीवीआईपी के लिए आरक्षित एक निजी वार्ड के एक कमरे को लालू प्रसाद के लिए तैयार कर दिया है.

lalu prasad
lalu prasad
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:23 PM IST

पटना/नई दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद को उनके खराब स्वास्थ्य को चलते यहां के एम्स लाया जा रहा है. इसी सिलसिले में अधिकारियों ने वीवीआईपी के लिए आरक्षित एक निजी वार्ड के एक कमरे को लालू प्रसाद के लिए तैयार कर दिया है. कमरा वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा से लैस है.

अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हालांकि इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि वह यहां भर्ती होंगे या नहीं, लेकिन हमने उनके यहां भर्ती होने के उम्मीद से इसे तैयार किया है'.

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS भेजे जा रहे हैं लालू प्रसाद, 22 फरवरी तक मिली इलाज की अनुमति

रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद राजद प्रमुख को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. उन्में निमोनिया संक्रमण के लक्षण विकसित हुए हैं. रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया गया कि प्रसाद को निमोनिया हो गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

शुक्रवार को लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी अपने पिता की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद विशेष विमान से रांची पहुंचे. रात में परिजन उनसे मिले. तेजस्वी ने अपने पिता को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था में राज्य सरकार का सहयोग लेने के लिए दिन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

पटना/नई दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद को उनके खराब स्वास्थ्य को चलते यहां के एम्स लाया जा रहा है. इसी सिलसिले में अधिकारियों ने वीवीआईपी के लिए आरक्षित एक निजी वार्ड के एक कमरे को लालू प्रसाद के लिए तैयार कर दिया है. कमरा वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा से लैस है.

अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हालांकि इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि वह यहां भर्ती होंगे या नहीं, लेकिन हमने उनके यहां भर्ती होने के उम्मीद से इसे तैयार किया है'.

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS भेजे जा रहे हैं लालू प्रसाद, 22 फरवरी तक मिली इलाज की अनुमति

रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद राजद प्रमुख को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. उन्में निमोनिया संक्रमण के लक्षण विकसित हुए हैं. रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया गया कि प्रसाद को निमोनिया हो गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

शुक्रवार को लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी अपने पिता की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद विशेष विमान से रांची पहुंचे. रात में परिजन उनसे मिले. तेजस्वी ने अपने पिता को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था में राज्य सरकार का सहयोग लेने के लिए दिन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.