पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक चल रही है. चुनावी साल होने के चलते ये बैठक अहम मानी जा रही है. वहीं, बैठक में प्रशांत किशोर के शामिल नहीं होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो पार्टी की धारा से अलग होकर बोलेगा, उसके बारे में क्या बात करना है. ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जरूरत नहीं है.
'पार्टी से अलग राय रखने वालों की क्या जरूरत'
प्रशांत किशोर पर सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो बैठक में नहीं आ रहा उसके बारे में क्या बात करना है.जो अपनी अलग राय रखेगा, उसकी पार्टी में क्या जरूरत है, उससे मतलब ही क्या है. उन्होंने कहा कि जब बैठक में खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे तो फिर किसी और की क्या जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः बैठक में जाने से पहले बोले JDU सांसद- pk पर फैसला नेतृत्व करेगा
'संगठन को मजबूत करने के लिए है बैठक'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पार्टी संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रही है. बूथ लेवल तक पार्टी ने इस बार संगठन तैयार किया है, आने वाले दिनों में सभी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. अभी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर तैयार हुए हैं. ये बैठक भी पार्टी को मजबूती देने के लिए अहम होगी.
पार्टी में है असमंजस की स्थिति
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने लगातार ट्वीट और अपने बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. नीतीश कुमार उन सब को दूर करने की कोशिश भी इस बैठक में करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बैठक में आने का निमंत्रण नहीं दिया गया है.