ETV Bharat / state

'JDU को अब प्रशांत किशोर की जरूरत नहीं' - JDU meeting at Nitish Kumar residence

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह ने कहा कि जब बैठक में खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे तो फिर किसी और की क्या जरूरत है.

patna
प्रशांत किशोर
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:36 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक चल रही है. चुनावी साल होने के चलते ये बैठक अहम मानी जा रही है. वहीं, बैठक में प्रशांत किशोर के शामिल नहीं होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो पार्टी की धारा से अलग होकर बोलेगा, उसके बारे में क्या बात करना है. ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जरूरत नहीं है.

'पार्टी से अलग राय रखने वालों की क्या जरूरत'
प्रशांत किशोर पर सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो बैठक में नहीं आ रहा उसके बारे में क्या बात करना है.जो अपनी अलग राय रखेगा, उसकी पार्टी में क्या जरूरत है, उससे मतलब ही क्या है. उन्होंने कहा कि जब बैठक में खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे तो फिर किसी और की क्या जरूरत है.

बयान देते जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह

ये भी पढ़ेंः बैठक में जाने से पहले बोले JDU सांसद- pk पर फैसला नेतृत्व करेगा

'संगठन को मजबूत करने के लिए है बैठक'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पार्टी संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रही है. बूथ लेवल तक पार्टी ने इस बार संगठन तैयार किया है, आने वाले दिनों में सभी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. अभी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर तैयार हुए हैं. ये बैठक भी पार्टी को मजबूती देने के लिए अहम होगी.

पार्टी में है असमंजस की स्थिति
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने लगातार ट्वीट और अपने बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. नीतीश कुमार उन सब को दूर करने की कोशिश भी इस बैठक में करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बैठक में आने का निमंत्रण नहीं दिया गया है.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक चल रही है. चुनावी साल होने के चलते ये बैठक अहम मानी जा रही है. वहीं, बैठक में प्रशांत किशोर के शामिल नहीं होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो पार्टी की धारा से अलग होकर बोलेगा, उसके बारे में क्या बात करना है. ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जरूरत नहीं है.

'पार्टी से अलग राय रखने वालों की क्या जरूरत'
प्रशांत किशोर पर सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो बैठक में नहीं आ रहा उसके बारे में क्या बात करना है.जो अपनी अलग राय रखेगा, उसकी पार्टी में क्या जरूरत है, उससे मतलब ही क्या है. उन्होंने कहा कि जब बैठक में खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे तो फिर किसी और की क्या जरूरत है.

बयान देते जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह

ये भी पढ़ेंः बैठक में जाने से पहले बोले JDU सांसद- pk पर फैसला नेतृत्व करेगा

'संगठन को मजबूत करने के लिए है बैठक'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पार्टी संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रही है. बूथ लेवल तक पार्टी ने इस बार संगठन तैयार किया है, आने वाले दिनों में सभी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. अभी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर तैयार हुए हैं. ये बैठक भी पार्टी को मजबूती देने के लिए अहम होगी.

पार्टी में है असमंजस की स्थिति
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने लगातार ट्वीट और अपने बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. नीतीश कुमार उन सब को दूर करने की कोशिश भी इस बैठक में करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बैठक में आने का निमंत्रण नहीं दिया गया है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.