पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं, जदयू का कहना है कि नीतीश कुमार कभी भी क्राइम से समझौता नहीं कर सकते हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का तो यहां तक कहना है कि अपराधी बचेंगे नहीं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
नीतीश कुमार की पहचान सुशासन बाबू के रूप में होती है लिहाजा यह यह सवाल उठ रहा है क्या सीएम नीतीश कुमार के आदेश को भी अब अधिकारी नहीं मानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे जिलों की बात तो छोड़िए मौजूदा वक्त में राजधानी पटना में ही पुलिस पस्त, अपराधी मस्त की स्थिति है.
'नीतीश कुमार अपने शासन में क्राइम कंट्रोल के लिए जाने जाते हैं. कभी भी क्राइम से समझौता नहीं कर सकते हैं और पुलिस प्रशासन पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी.'- वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
ये भी पढ़ें - रूपेश सिंह हत्याकांड पर बोले तेजस्वी- सत्ता संरक्षण में हैं अपराधी, CM दें इस्तीफा, पप्पू ने कहा- हो CBI जांच
विपक्ष को मिल गया है मुद्दा
एक के बाद एक लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है. एक तरफ नीतीश लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अपराधी एक के बाद एक चुनौती देते जा रहे हैं. ऐसे में विपक्ष नीतीश सरकार की मुश्किलें भी बढ़ा रखा है.