नयी दिल्ली/पटना: नीतीश कैबिनेट का दूसरा विस्तार हो गया और युवा चेहरों को तवज्जों दी गई है. बिहार से जदयू के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुराने और नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. बहुत ही संतुलित मंत्रिमंडल बना है. एनडीए सरकार ने बिहारवासियों से जो वादे किए हैं उसको 5 सालों में इस मंत्रिमंडल के माध्यम से बेहतर तरीके से पूरा करने में मदद मिलेगी.
'इस मंत्रिमंडल के जरिए बिहार के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी. पिछली सरकारों से यह एनडीए सरकार बेहतर साबित होगी और कई उपलब्धियां ऐसी होंगी जो मिशाल बनेगी. मंत्रिमंडल विस्तार पूरे 5 साल के लिए है और सरकार बहुत बेहतर तरीके से काम करेगी.'- वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
ये भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार पर बोले सम्राट चौधरी- बिहार के विकास के लिए करूंगा काम
बिहार में 17 नए मंत्री बने
बता दें बिहार में 17 नए मंत्री बने हैं. बीजेपी कोटे से 9 और जदयू कोटे से 8 मंत्री बनाए गए हैं. कुल 17 मंत्रियों ने शपथ ली है. विभागों का भी बंटवारा हो गया है. कैबिनेट विस्तार के साथ ही राज्य सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 31 सदस्य हो गए. नियमों के मुताबिक मंत्रियों की संख्या 36 हो सकती है. इस हिसाब से 5 सीट और खाली है.
84 दिनों बाद हुआ विस्तार
जानकारी के मुताबिक सरकार गठन के 84 दिनों के बाद आज जाकर बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा था जिसको लेकर विपक्ष लगातार तंज कस रहा था कि बीजेपी और जदयू के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है और बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे.