पटना: वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड को डेयरी पॉलिसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. ये अवार्ड फुलवारी शरीफ एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप, नई दिल्ली की ओर से दिया गया है. पशुपालन, डेयरी और मतस्य पालन विभाग भारत सरकार के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने सहकारी संघ लिमिटेड को प्रदान किया.
बता दें कि 30 जनवरी 2021 को इंडिया डेयरी अवॉर्ड 2021 का आयोजन किया गया था. ये अवार्ड शो बेविनार के जरिए आयोजित किया गया था. यह अवार्ड बेहतर योजना और उत्कृष्ट नीति के तहत संस्था को सुचारू ढंग से कार्यशील रखने के लिए प्रदान किया गया है.
40 सालों से लोगों को लिए किया जा रहा काम
इस उपलब्धि पर वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. पटना के प्रबंध निदेशक नारायण ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 40 सालों से दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं के लिए अनवरत रूप से कार्य कर रही है. समय - समय पर नए - नए उत्पादों को बाजार में ला कर सफलता के शिखर पर पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
कर्मचारियों और पदाधिकारियों को दिया सफला का श्रेय
इसके अलावा नारायण ठाकुर ने कहा कि संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, निदेशक मंडल के सदस्य, सभी पदाधिकारी और सभी कर्मचारियों ने इस सफलता को प्राप्त करने में भरपूर योगदान दिया है. इसके लिए ये सभी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं.