ETV Bharat / state

पटना साहिब में बैसाखी की धूम, खालसा सृजना दिवस पर होगा बड़ा आयोजन - Vaisakhi

सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु दशमेश ने जुल्म और अत्याचार के खिलाफ 14 अप्रैल 1699 ईसवी को पंजाब के आनंदपुर साहिब में खालसा सेना यानी खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसकी 320वीं वर्षगांठ राजधानी में धूमधाम से मनाई जाएगी.

बैसाखी की धूम
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:30 PM IST

पटना: राजधानी में सिक्खों के बैसाखी पर्व को लेकर तैयारियां अपने चरम सीमा पर हैं. वहीं, पिछले तीन दिनों से साजना दिवस का समारोह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चल रहा है. खालसा पंथ का 320 वां साजना दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाएगा.

सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु दशमेश ने जुल्म और अत्याचार के खिलाफ 14 अप्रैल 1699 ईसवी को पंजाब के आनंदपुर साहिब में खालसा सेना यानी खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसकी 320वीं वर्षगांठ राजधानी में धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके लिए श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. बता दें मुख्य समारोह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा.

ऐसी हैं तैयारियां

बाहर से आएगा प्रचारकों का जत्था
श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का आज समापन हुआ है. कल यानी कि 14 अप्रैल को तख्त साहिब में खालसा सृजना दिवस का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. समारोह में शामिल होने के लिए बाहर से भी रागी, संत, प्रचारकों का जत्था और सिख संगत तख्त पटना साहिब आयेंगे.

पटना: राजधानी में सिक्खों के बैसाखी पर्व को लेकर तैयारियां अपने चरम सीमा पर हैं. वहीं, पिछले तीन दिनों से साजना दिवस का समारोह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चल रहा है. खालसा पंथ का 320 वां साजना दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाएगा.

सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु दशमेश ने जुल्म और अत्याचार के खिलाफ 14 अप्रैल 1699 ईसवी को पंजाब के आनंदपुर साहिब में खालसा सेना यानी खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसकी 320वीं वर्षगांठ राजधानी में धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके लिए श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. बता दें मुख्य समारोह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा.

ऐसी हैं तैयारियां

बाहर से आएगा प्रचारकों का जत्था
श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का आज समापन हुआ है. कल यानी कि 14 अप्रैल को तख्त साहिब में खालसा सृजना दिवस का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. समारोह में शामिल होने के लिए बाहर से भी रागी, संत, प्रचारकों का जत्था और सिख संगत तख्त पटना साहिब आयेंगे.

Intro:स्टोरी:-वैशाखी पर्व।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-13-04-019.
एंकर:-पटनासिटी, सिक्ख धर्म के दसवें व अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने जुल्म-अत्याचार के खिलाफ 14 अप्रैल 1699 ईसवी में पंजाब के आनंदपुर साहिब में खालसा सेना यानी खालसा पंथ की स्थापना किया था,उस दिन से लेकर आजतक सिक्ख श्रद्धालु खालसा पंथ के वार्षिकोत्सव मानते है उसी कड़ी में आज तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रवन्धक कमिटी की ओर से गुरु के बाग से पंच प्यारे के अगुआई में गुरु ग्रन्थ साहिब का नगर कीर्तन निकलते है जो तख्त साहिब में पहुँचकर दिवान सजेंगे और सामूहिक अरदास की जायेगी।खालसा पंथ को लोग वैशाखी पर्व भी कहते है इसलिय वैशाख महीने में खालसा पंथ का वार्षिक उत्शव मानते है यह 320वा स्थापना दिवस है जिसे देश-विदेश के सिक्ख श्रद्धालु इस पर्व में भाग लेते है।
बाईट(महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन-महासचिव तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब)


Body:वैशाखी पर्व।


Conclusion:वैशाखी पर्व।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.