पटना: राजधानी में सिक्खों के बैसाखी पर्व को लेकर तैयारियां अपने चरम सीमा पर हैं. वहीं, पिछले तीन दिनों से साजना दिवस का समारोह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चल रहा है. खालसा पंथ का 320 वां साजना दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाएगा.
सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु दशमेश ने जुल्म और अत्याचार के खिलाफ 14 अप्रैल 1699 ईसवी को पंजाब के आनंदपुर साहिब में खालसा सेना यानी खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसकी 320वीं वर्षगांठ राजधानी में धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके लिए श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. बता दें मुख्य समारोह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा.
बाहर से आएगा प्रचारकों का जत्था
श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का आज समापन हुआ है. कल यानी कि 14 अप्रैल को तख्त साहिब में खालसा सृजना दिवस का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. समारोह में शामिल होने के लिए बाहर से भी रागी, संत, प्रचारकों का जत्था और सिख संगत तख्त पटना साहिब आयेंगे.