पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर लगातार वैक्सीनेशन अभियान जारी है. पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अस्पताल, पंडारक पीएससी और बेलछी पीएससी में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन लगातार जारी है. रविवार को रविवार को 18 से 44 वर्ष के बीच के 490 लोगों का टीकाकरण किया गया.
इसे भी पढ़े:सहरसा: कोरोना काल में गरीबों के बीच बांटने के लिए आया सड़ा चावल
490 लोगों को लगा कोरोना टीका
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 210 लोगों का टीकाकरण किया गया. वहीं बेलछी में 20 और पंडारक में 120 लोगों का टीकाकरण किया गया. राणा बीघा में स्थित बाढ़ पीएससी में 140 लोगों का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण अभियान में युवाओं का उत्साह देखने को मिला. सभी जगहों पर काफी भीड़ देखी गई. जिनका भी ऑनलाइन आवेदन था. उन लोगों को आज टीका दिया गया. वहीं जिन युवाओं को ऑनलाइन आवेदन नहीं था उन्हें निराशा हाथ लगी.
इसे भी पढ़े:गुनाहों पर पर्दा: गर्दनीबाग अस्पताल प्रशासन ने फेंकी गई दवाइयों पर डलवाई मिट्टी