पटना: मानसून की पहली बारिश ने पटना में हुए जलजमाव के बाद सरकार की दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है. शहर में हर तरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर जलजमाव को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि पिछले दो दिन से लगातार बारिश होने की वजह से शहर में जगह-जगह पानी लग गया है. लेकिन जल्द ही पानी निकल जाएंगे, हमारे सभी संम्प हाउस काम कर रहे हैं.
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल शहर में जलजमाव नहीं होगा. हालांकि, बारिश होने पर शहर में कुछ समय तक कहीं-कहीं पानी लग जाना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि कुछ ही समय तक पानी इकट्ठा हो सकता है. बाद में सभी जगह से पानी निकल जाएगा.
'जल्द ही कर लिया जाएगा शेष काम समाप्त'
सुरेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष जलजमाव को लेकर सिर्फ राजनीति कर रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए विपक्ष केवल जलजमाव की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग काम कर रहे हैं, जलजमाव को लेकर काफी काम हुआ है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण थोड़ा-बहुत विलंब हुआ, लेकिन जल्द ही शेष काम समाप्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.