ETV Bharat / state

पटना में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ फूटा आक्रोश, लोगों ने कहा- 'जान देंगे पर जमीन नहीं'

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:31 AM IST

पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा (Uproar over land acquisition in Patna City) हो रहा है. मामला पटना मसौढ़ी रोड स्थित रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास का है. भूअर्जन विभाग द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण करने से जमीन मालिकों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में जमीन अधिग्रहण विवाद
पटना में जमीन अधिग्रहण विवाद
पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण

पटना: राजधानी पटना में जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition in Patna) को लेकर लोगों का विरोध दोखने को मिला है. पटना के मसौढ़ी मार्ग स्तिथ रामचक वैरिया बस स्टैंड के मेट्रो यार्ड और शॉपिंग मॉल के लिए भूअर्जन विभाग ने 76 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है. इसे लेकर जमीन मालिक काफी नाराज नजर आ रहे हैं. दर्जनों की संख्या में जमा हुए जमीन मालिकों ने सरकार से इसके लिए मुआवजे की मां ग कर रहे हैं.

पढ़ें-पटना में जमीन अधिग्रहण को लेकर का हंगामा. लोगों ने पुलिस पर लगाया जलील करने का आरोप

किसानों की फसल पर चला JCB: पटनासिटी भूअर्जन विभाग ने पटना मसौढ़ी मार्ग स्तिथ रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास 76 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है. जिससे जमीन मालिको में खासा आक्रोश पनप रहा है. भूअर्जन विभाग ने जमीन पर कई एकड़ में उपजे पर लगे हरी-हरी सब्जियों पर जेसीवी मशीन चढ़ाकर उन्हें नष्ट कर दिया है. इससे आक्रोशित किसानों ने आगजनी की और काम कर रहे एजेंसियों को खदेड़ दिया.

किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा: हंगामा कर रहे किसानों का कहना है कि जवरन सरकार लाठी डंडे के बलपर हम सभी की जमीन कब्जा करना चाहती है, जो मुमकिन नहीं है. हम सभी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. पीड़ित जमीन मालिको का कहना है कि उन्हें ना कोई सूचना ना कोई मुआबजा मिला है. जबरन भुअर्जन विभाग लाठी-डंडे और झूठे मुकदमे के बल पर हम सभी का जमीन अधिग्रहण करना चाहती है.

"जवरन सरकार लाठी डंडे के बलपर हम सभी की जमीन कब्जा करना चाहती है, जो मुमकिन नहीं है. हम सभी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे." -मनोज ठाकुर, स्थानीय जमीन मालिक

पढ़ें-पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा, लोगों ने कहा- हम जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे

पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण

पटना: राजधानी पटना में जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition in Patna) को लेकर लोगों का विरोध दोखने को मिला है. पटना के मसौढ़ी मार्ग स्तिथ रामचक वैरिया बस स्टैंड के मेट्रो यार्ड और शॉपिंग मॉल के लिए भूअर्जन विभाग ने 76 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है. इसे लेकर जमीन मालिक काफी नाराज नजर आ रहे हैं. दर्जनों की संख्या में जमा हुए जमीन मालिकों ने सरकार से इसके लिए मुआवजे की मां ग कर रहे हैं.

पढ़ें-पटना में जमीन अधिग्रहण को लेकर का हंगामा. लोगों ने पुलिस पर लगाया जलील करने का आरोप

किसानों की फसल पर चला JCB: पटनासिटी भूअर्जन विभाग ने पटना मसौढ़ी मार्ग स्तिथ रामचक वैरिया बस स्टैंड के पास 76 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया है. जिससे जमीन मालिको में खासा आक्रोश पनप रहा है. भूअर्जन विभाग ने जमीन पर कई एकड़ में उपजे पर लगे हरी-हरी सब्जियों पर जेसीवी मशीन चढ़ाकर उन्हें नष्ट कर दिया है. इससे आक्रोशित किसानों ने आगजनी की और काम कर रहे एजेंसियों को खदेड़ दिया.

किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा: हंगामा कर रहे किसानों का कहना है कि जवरन सरकार लाठी डंडे के बलपर हम सभी की जमीन कब्जा करना चाहती है, जो मुमकिन नहीं है. हम सभी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. पीड़ित जमीन मालिको का कहना है कि उन्हें ना कोई सूचना ना कोई मुआबजा मिला है. जबरन भुअर्जन विभाग लाठी-डंडे और झूठे मुकदमे के बल पर हम सभी का जमीन अधिग्रहण करना चाहती है.

"जवरन सरकार लाठी डंडे के बलपर हम सभी की जमीन कब्जा करना चाहती है, जो मुमकिन नहीं है. हम सभी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे." -मनोज ठाकुर, स्थानीय जमीन मालिक

पढ़ें-पटना सिटी में जमीन अधिग्रहण को लेकर हंगामा, लोगों ने कहा- हम जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.