पटना: राजधानी के पीएमसीएच में लॉक डाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि पीएमसीएच के नर्सों को छोड़ने सरकारी बस उनके घर तक जाती है. सफाई कर्मियों का कहना है कि वे लोग भी दूर दराज से ड्यूटी करने आते हैं. इसके बावजूद भी सफाईकर्मियों को घर आने जाने की कोई सुविधा पीएमसीएच प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है.
सफाई कर्मियों ने किया अधीक्षक कार्यालय का घेराव
पीएमसीएच में भारी संख्या में महिला सफाई कर्मी इकट्ठा होकर अपनी मांगों के समर्थन में अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. सफाई कर्मियों ने बताया है कि पीएमसीएच की नर्सें सफाई कर्मियों के साथ काफी बदसलूकी करती हैं. साथ ही उनका कहना था कि लॉकडाउन के दौरान आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, लेकिन पीएमसीएच प्रशासन सफाई कर्मियों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.
नर्सों पर बदसलूकी का आरोप
सफाई कर्मियों का कहना है कि पीएमसीएच की नर्स जिस बस पर सवार होकर ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जाती हैं. उसी बस पर अगर कोई सफाई कर्मी चढ़ जाता है. तो बस में मौजूद नर्स सफाई कर्मियों को बेइज्जत कर बस से निकाल देती हैं. अधीक्षक कार्यालय के समक्ष हंगामा प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों की मांग है कि पीएमसीएच प्रशासन इनके आने जाने की व्यवस्था करे, जिससे इन्हें ड्यूटी पर आने-जाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.