ETV Bharat / state

मुकेश सहनी प्रकरण पर बोले कुशवाहा- RJD शुरू से करती रही है अति पिछड़ों के साथ दुर्व्यवहार - bihar mahasamar

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी शुरू से पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करती रही है. मुकेश सहनी के साथ हुए इस बर्ताव से ना सिर्फ पिछड़ा वर्ग के लोग बल्कि सभी समाज के लोगों को तकलीफ हुई है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:48 PM IST

पटनाः आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए घटना से पूरे बिहार के लोग स्तब्ध रह गए होंगे. मुझे भी दुख हुआ है. एक अति पिछड़ा वर्ग से कोई नेतृत्व करना चाह रहा है तो आरजेडी के लोग उनके साथ कैसी बर्ताव कर रहे हैं. क्या यही हमारा समाज है. अति पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को आगे बढ़ने का हक नहीं है क्या?

मुकेश सहनी का स्वागत- कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी शुरू से पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करती रही है. मुकेश सहनी के साथ हुए इस बर्ताव से ना सिर्फ पिछड़ा वर्ग के लोग बल्कि सभी समाज के लोगों को तकलीफ हुई है. जनता आने वाले चुनाव में आरजेडी को इसके लिए सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी लगातार हमारे साथ रहे हैं. आगे भी हमारे साथ चलेंगे तो उनका स्वागत है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए थे सहनी
इससे पहले, महागठबंधन में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार शनिवार को सीट बंटवारे का ऐलान हुआ. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ. सीट बंटवारे से असंतुष्ट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का बयान

सहनी कल करेंगे संवाददाता सम्मेलन
इसके बाद सहनी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. मुकेश सहनी ने कहा, 'मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया है. मुझे 20 से 25 सीटें देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां धोखा दिया गया है.' उन्होंने महागठबंधन छोड़ने की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस से बाहर हो गए. बता दें कि कल यानी रविवार को दोपहर 11 बजे मुकेश सहनी संवाददाता सम्मेलन करेंगे, जिसमें वह नए गठबंधन का ऐलान कर सकते है.

पटनाः आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए घटना से पूरे बिहार के लोग स्तब्ध रह गए होंगे. मुझे भी दुख हुआ है. एक अति पिछड़ा वर्ग से कोई नेतृत्व करना चाह रहा है तो आरजेडी के लोग उनके साथ कैसी बर्ताव कर रहे हैं. क्या यही हमारा समाज है. अति पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को आगे बढ़ने का हक नहीं है क्या?

मुकेश सहनी का स्वागत- कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी शुरू से पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करती रही है. मुकेश सहनी के साथ हुए इस बर्ताव से ना सिर्फ पिछड़ा वर्ग के लोग बल्कि सभी समाज के लोगों को तकलीफ हुई है. जनता आने वाले चुनाव में आरजेडी को इसके लिए सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी लगातार हमारे साथ रहे हैं. आगे भी हमारे साथ चलेंगे तो उनका स्वागत है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए थे सहनी
इससे पहले, महागठबंधन में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार शनिवार को सीट बंटवारे का ऐलान हुआ. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ. सीट बंटवारे से असंतुष्ट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का बयान

सहनी कल करेंगे संवाददाता सम्मेलन
इसके बाद सहनी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. मुकेश सहनी ने कहा, 'मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया है. मुझे 20 से 25 सीटें देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां धोखा दिया गया है.' उन्होंने महागठबंधन छोड़ने की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस से बाहर हो गए. बता दें कि कल यानी रविवार को दोपहर 11 बजे मुकेश सहनी संवाददाता सम्मेलन करेंगे, जिसमें वह नए गठबंधन का ऐलान कर सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.