ETV Bharat / state

JDU में कोई कंफ्यूजन नहीं, RCP ही हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष: उपेंद्र कुशवाहा

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि आरसीपी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. पार्टी में कोई खटपट नहीं है. कुछ लोग अफवाह फैला रहे थे.

Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:58 PM IST

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई कंफ्यूजन नहीं है. कुछ लोग जरूर अफवाह फैला रहे थे. पार्टी में कहीं कोई खटपट नहीं है. रविवार को हुई जदयू के पदाधिकारियों की बैठक में ललन सिंह के शामिल नहीं होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले से उनका कार्यक्रम तय था.

यह भी पढ़ें- ऑल इज नॉट वेल इन JDU! ललन सिंह समेत कई नेताओं ने पार्टी की बैठक से बनाई दूरी

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर आरसीपी सिंह के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी तो आरसीपी सिंह ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा रविवार को जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में शामिल हुए. बैठक को लेकर खास बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को क्या करना है उन्हें बताया गया है. ललन सिंह के बैठक में शामिल नहीं होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले से उनका बाढ़ में कार्यक्रम तय था.

उपेंद्र कुशवाहा से खास बातचीत.

उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि 31 जुलाई को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बैठक में बिहार दौरे को लेकर फीडबैक देने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "हमने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में सुस्ती है. निचले स्तर पर अधिकारियों के कारण लोग परेशान हैं. गरीबों से संबंधी योजनाओं के कार्यान्वयन में अनावश्यक देर लग रही है. लगना चाहिए तीन दिन तो समय ज्यादा लग रहा है. कई जगह ऐसी शिकायतें मिली हैं."

"नई समिति गठित होने के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में पदाधिकारी साथियों को आगे क्या करना है. कैसे सरकार की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना है. कैसे संगठन को और मजबूत करना है. इन विषयों पर चर्चा हुई."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

गौरतलब है कि जदयू में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के साथ आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार की पहली बैठक थी. हालांकि नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे. ललन सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर जदयू के एक तबके में नाराजगी की बात कही जा रही है. रविवार को हुई बैठक के दौरान पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी. संसदीय दल के नेता ललन सिंह, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव नहीं दिखे. मंत्री बनने के बाद भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने के चलते भी आरसीपी सिंह पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं हो रही FIR, सरकार दे जवाब: तेजस्वी यादव

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई कंफ्यूजन नहीं है. कुछ लोग जरूर अफवाह फैला रहे थे. पार्टी में कहीं कोई खटपट नहीं है. रविवार को हुई जदयू के पदाधिकारियों की बैठक में ललन सिंह के शामिल नहीं होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले से उनका कार्यक्रम तय था.

यह भी पढ़ें- ऑल इज नॉट वेल इन JDU! ललन सिंह समेत कई नेताओं ने पार्टी की बैठक से बनाई दूरी

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर आरसीपी सिंह के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी तो आरसीपी सिंह ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा रविवार को जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में शामिल हुए. बैठक को लेकर खास बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को क्या करना है उन्हें बताया गया है. ललन सिंह के बैठक में शामिल नहीं होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले से उनका बाढ़ में कार्यक्रम तय था.

उपेंद्र कुशवाहा से खास बातचीत.

उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि 31 जुलाई को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बैठक में बिहार दौरे को लेकर फीडबैक देने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "हमने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में सुस्ती है. निचले स्तर पर अधिकारियों के कारण लोग परेशान हैं. गरीबों से संबंधी योजनाओं के कार्यान्वयन में अनावश्यक देर लग रही है. लगना चाहिए तीन दिन तो समय ज्यादा लग रहा है. कई जगह ऐसी शिकायतें मिली हैं."

"नई समिति गठित होने के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में पदाधिकारी साथियों को आगे क्या करना है. कैसे सरकार की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना है. कैसे संगठन को और मजबूत करना है. इन विषयों पर चर्चा हुई."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

गौरतलब है कि जदयू में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के साथ आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार की पहली बैठक थी. हालांकि नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे. ललन सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर जदयू के एक तबके में नाराजगी की बात कही जा रही है. रविवार को हुई बैठक के दौरान पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी. संसदीय दल के नेता ललन सिंह, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव नहीं दिखे. मंत्री बनने के बाद भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने के चलते भी आरसीपी सिंह पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं हो रही FIR, सरकार दे जवाब: तेजस्वी यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.