पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में लगाए जा रहे कयास गलत हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसपर जल्द फैसला लिया जाएगा.
'पार्टी के नेताओं ने किया अधिकृत'
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं जब दिल्ली में था तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की बातें सामने आ रही हैं. वहीं, जब मैं पटना में था तब भूपेंद्र यादव से मुलाकात की खबरें आ रही थी. उन्होंने कहा कि सभी कयास बिल्कुल निराधार हैं. गठबंधन के फैसले के लिए पार्टी के नेताओं ने मुझे अधिकृत किया है. हम इसपर जल्द ही निर्णय लेंगे.
'जल्द साफ होगी स्थिति'
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सभी के हित को देखते हुए कोई भी फैसला लिया जाएगा. इसिलिए इसपर अच्छे से सोच विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में जल्द ही सीटों से लेकर गठबंधन तक की बात जल्द साफ हो जाएगी.
एनडीए में शामिल होने के कयास
बता दें कि रालोसपा कुछ दिन पहले महागठबंधन से अलग हुई है. साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठाया है. जिसके बाद से लगातार उनके एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दिल्ली दौरे पर कुशवाहा के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के कयास लगाए जा रहे हैं.