पटना: केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे उपेन्द्र कुशवाहा को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने पीएमसीएच में भर्ती कराया है. कुशवाहा के लगातार अनशन से उनके वजन, बीपी के साथ-साथ उनके पीलिया रोग से ग्रसित होने की खबरें सामने आ रही थी. कुशवाहा की हालत खराब होता देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करने की सलाह दी थी. जिसके बाद आज उन्हें भर्ती कराया गया है.
सेहत में लगातार हो रही है गिरावट
एडीएम के.के सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से हम इनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पीएमसीएच ले जा रहे हैं. शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन का आज चौथा दिन है. जिसको लेकर रालोसपा सुप्रीमो की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है.
ये भी पढ़ें: नीतीश को नोबेल देने की उठी मांग, विपक्ष ने कहा- पहले पटना में जलजमाव के लिए मिले ईनाम
मुकेश सहनी और शरद यादव का मिला साथ
इस अनशन में कुशवाहा के साथ उनके सहयोगी दल भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान रालोसपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जनता के मूल मुद्दों से भटक कर राजनीति करना चाहते हैं. शुक्रवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कुशवाहा के साथ अनशन पर बैठने का ऐलान किया.