पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के गांधी मैदान में एक अज्ञात युवक का शव (Youth Dead Body Found) मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल (Patna Crime News) गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में सर्जिकल एजेंसी के मालिक ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल: पुलिस के अनुसार गांधी मैदान में शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस जब पहुंची तो शव मैदान में पड़ा हुआ था. मृतक ने काले रंग का फुलशर्ट और एक लूजर पैंट पहना हुआ था. इसके अलावा उसके पास कोई कागजात बरामद नहीं हुए हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक की मौत नेचुरल है या किसी ने हत्या कर यहां फेंक दिया.
यह भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी
शव की पहचान करने में जुटी पुलिस: मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30 वर्ष होगी. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं शव की शिनाख्त के लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. आसपास के थानों में भी मीसिंग लोगों के रिकार्ड खंगाले जा रहे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.