पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश जी ने बबूल का पेड़ रोपा है, तो आम कहां से फलेगा. उन्होंने वर्तमान कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया.
ये भी पढ़ें - 'अपन बियाह नहीं सूरदास के बरतुहारी', BJP को 50 सीट पर सिमटाने के नीतीश के दावे पर गिरिराज का पलटवार
''ऐसे ही पुलिसकर्मियों को थाने में घुसकर राजद के लोग पीटते रहेंगे और मुख्यमंत्री मुंह देखते रह जाएंगे. जानबूझकर मुख्यमंत्री यह सब कुछ कह रहे हैं. इस जंगल राज को जनता राज साबित करने पर लगे हैं. आरसीपी सिंह ने सच कह दिया है तो मुख्यमंत्री को मिर्ची लगी है कि जनता दरबार से कोई फायदा नहीं होता है. सिर्फ 8 साल से ये हवा बनाये हुए हैं. लाखों खर्च जनता दरबार पर किया जा रहा है.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
हम बोलते हैं तो गलत अर्थ निकाला जाता है : गिरिराज सिंह यही तक नहीं रुके. उन्होंने साफ-साफ कहा कि देश के अंदर कुछ लोग माहौल को खराब करना चाहते हैं. जुलुश पर पत्थर बाजी हो रही है. ज्ञानवापी का मामला देखिए, सर से तन जुदा करने का नारा देखिए. ये सब क्या हो रहा है. देश में आजादी के समय जब देश का बंटवारा हुआ तो क्या किया गया सबने देखा. अब क्या हाल हो रहा है. देश में बहुसंख्यक समाज का इसको लेकर कोई क्यों नहीं बोलता है. अगर हम बोलते हैं तो फिर गलत अर्थ लगते हैं.
'नीतीश कुमार का PM बनने का सपना ही रहेगा' : केन्द्रीय मंत्री ने साफ-साफ कहा कि जो बात विपक्ष में बैठे लोग अभी कर रहे हैं. देश की जनता सब जानती है. क्या होगा विपक्षी एकता के सवाल पर गिरिराज ने कहा कि जब तक पूरे विपक्ष के लोग मिलकर नेता नहीं तय कर लेते हैं तब तक आपको लगता है कि कुछ होगा. इनका (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री का सपना जो है वो ऐसे ही रह जायेगा. उन्होंने कई मुद्दे पर अपनी राय दी और जमकर विपक्ष पर हमला बोला. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोई कुछ कहे लेकिन हम मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए जो किया है आज तक कभी नहीं हुआ था. ये देश की जनता मानती है. जनता मोदी जी के साथ है.