पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को पटना एम्स पटना में कोविड 19 के द्वितीय चरण के ट्रायल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाजरत संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.
पटना एम्स बिहार का गौरव
मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड 19 का ट्रायल पटना एम्स में हो रहा है. यह बिहार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि भविष्य में पटना एम्स का योगदान याद किया जाएगा.
अस्पताल की व्यवस्था पर जताया संतोष
मौके पर केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल के खूब कोविड-19 वार्ड का भी निरीक्षण किया. और उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे कई मरीज और उनके परिजनों से बातचीत भी की. मंत्री ने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था ऊपर अपना संतोष जताते हुए अस्पताल के डॉक्टर्स के लिए ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार, डॉ वीणा सहित एम्स कई प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे.