पटना: बिहार में चमकी से हो रही मौतों पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद विपक्ष भी हमलावर हो गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने इस मामले में अब नीतीश कुमार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने की मांग की है.
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को मंगल पांडेय को बर्खास्त कर देना चाहिए. लेकिन नीतीश ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें बीजेपी का डर है. उन्होंने कहा कि थोड़ा ही सही लेकिन कोर्ट ने कदम उठाया है. इस पूरे मामले में बिहार सरकार की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है.
'नीतीश कुमार को है BJP से डर'
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार के एक मंत्री, तेजस्वी यादव को खोज रहे हैं. जबकि मामला बिहार सरकार का है तो तेजस्वी क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. लेकिन बीजेपी का इतना डर है कि मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में हुई मौत के मामले में केन्द्र और बिहार सरकार को सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. न्यायामूर्ति संजीव खन्ना और न्यायामूर्ति बीआर गवई की पीठ ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. कोर्ट ने बिहार सरकार को चिकित्सा सुविधाओं, पोषण एवं स्वच्छता की स्थिति पर भी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला?
मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर नीतीश सरकार की हर जगह किरकिरी हो रही है. ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट के जवाब मांगने के बाद विपक्ष को हमला करने का एक और मौका मिल गया है. गौरतलब है कि बिहार में अबतक इस अज्ञात बीमारी से 20 जिलों में 152 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक यह संख्या 186 है.