पटना: राजधानी पटना के बिहटा इलाके में स्थानीय लोगों की मदद से दो लुटेरों को गिरफ्तार (Two Robbers Arrested in Bihta) किया गया है. दरअसल लुटेरे का एक गिरोह बिहटा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस को लूटने के लिए आए थे. तभी बगल के होटल में चल रही शादी समारोह में आए लोगों की नजर उन पर पड़ गई. लोगों को देखकर लुटेरे घबराकर भागने लगे. लेकिन लोगों ने खदेड़कर दो लुटेरे को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. वहीं तीन लुटेरे भागने में सफल हो गए है.
यह भी पढ़ें: सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
लुटेरों के पास मिला देसी कट्टा: जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना (Bihta Police Station) क्षेत्र के आरा रोड पर फ्लिपकार्ट डिलीवरी आफिस है. पिछली रात वहां कुछ लोग संदिग्ध रूप से खड़े होकर कुछ कर रहे थे. वहीं बगल के होटल में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. उसमें आए लोगों की उन पर नजर पड़ गई. जिसके बाद बदमाश घबराकर भागने लगे. लोगों ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया और खदेड़ कर दो लुटेरों को पकड़ लिया. जिनके पास से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस मिला. गिरफ्तार दोनों लुटेरों की पहचान भोजपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार और अरविंद सिंह के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले लुटेरे निकले असली पुलिसवाले, दोनों चलाते थे खुद का गैंग
भाग गए लुटेरों के लिए छापेमारी: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहटा थाना की पुलिस पहुंच गई और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. बिहटा थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह (Bihta SHO Rituraj Singh) ने बताया कि लुटेरों का यह गिरोह भोजपुर जिला का है. सभी फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस को लूटने के इरादे से पहुंचे थे. लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन फरार होने में सफल हो गए है. जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP