पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) समाप्ति से 1 दिन पहले 23 मार्च को विधायकों के साथ जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी. अब विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. उससे पहले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित (Policeman Suspended) कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें - विधानसभा में विधायकों की पिटाई पर फिर तेज हुई सियासत, विपक्षी सदस्यों ने कहा- अब भी लगता है डर
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि बजट सत्र समाप्ति से 1 दिन पहले विधायकों के साथ हुए मारपीट मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
"वीडियो फुटेज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिपाही संख्या 4756 शेषनाथ प्रसाद और सिपाही संख्या 5202 रंजीत कुमार का व्यवहार ठीक नहीं पाया गया. जिस प्रकार से सदन के अंदर और सदन के बाहर दोनों पुलिसकर्मी ने विधायकों के साथ दुव्यर्वहार किया है. उसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है. पुलिसकर्मी ने अंदर मारपीट की और बाहर पैर से मारते हुए वीडियो फुटेज में दिख रहे हैं."-विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि विधायकों का मामला आचार समिति के पास है, आचार समिति की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिसकर्मी के सदन के अंदर प्रवेश को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा में मार्शल काफी कम संख्या थी जिस कारण से बाहर से पुलिस को बुलाना पड़ता था. लेकिन जिन पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती विधायकों को बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट की थी. उन दोनों पुलिसकर्मी को वीडियो फुटेज के आधार पर निलंबित किया गया है. यह दोनों वीडियो फुटेज में विधायकों को मारते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी की चिट्ठी पर बोले स्पीकर- डरने की जरूरत नहीं, लेकिन अनुशासन में रहना होगा
स्पीकर विजय सिन्हा का बयान- '90% सदस्य ले चुके हैं कोरोना का टीका, बाकी भी जल्द लगवा लें'
स्ट्रेचर पर ले जाए जा रहे विधायक की गुहार, "भइया पीछे-पीछे रहिए, ये लोग मार देगा"
विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो