पटना: जिले के मनेर थाना क्षेत्र के महापुर गांव के पास एनएच 2 पर रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें चालक और स्कूटी पर सवार दोनों लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
घायल की पहचान हमजापुर गांव निवासी अतहर इमाम के पुत्र मोहम्मद असद इमाम और शेरघाटी निवासी मोहम्मद जुनैल के रूप में की गई है. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने एक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मौके से चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा.
बिजली वायरिंग का काम कर लौट रहे थे घर
घायल मोहम्मद असद ने बताया कि वो आमस से बिजली वायरिंग का काम कर अपने घर हमजापुर आ रहे थे. थाना क्षेत्र के महापुर गांव के पास एनएच-2 पर रविवार को उनकी स्कूटी को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे चालक और स्कूटी पर सवार दोनों लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए. आसपास के लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.