पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना में एक युवक की ईंट-पत्थर और गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं दूसरी घटना में पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली. जिस पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो, युवक तालाब में कूद गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया. बता दें आलमगंज थाना क्षेत्र के शक्का टोली इलाके में 35 वर्षीय असरफ की ईंट-पत्थर से कूच कर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इलाके में दहशत
दो अलग-अलग घटनाओं से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. लेकिन पुलिस इस मामले में बोलने से पहरेज कर रही है. बता दें शक्का टोली इलाके में अपराधियों ने बक्सा व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ शराब तस्करों पर शिकंजा कसना पुलिस को काफी महंगा पड़ा. जहां शराब तस्कर ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद मीनाबाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गई.