रोहतास: बिहार के रोहतास में बालू घाट कैश काउंटर पर हुई लूट का वीडियो सामने आया है. वीडियों में बदमाशों ने बालू घाट में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए 5 लाख रुपए नगद लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. लूट की इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में खौफ. सूचना रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थाल का निरीक्षण किया.
रोहतास बालू घाट के दफ्तर में लूट: घटना नासरीगंज के जमालपुर स्थित प्रगति इंडिया रोड लाइंस के दफ्तर की है. जहां 17 जनवरी 2025 की रात को अपराधियों का तांडव देखने को मिला. शनिवार रात को 7 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दफ्तर में घुसकर तांडव मचाया. घटना रात करीब 1:30 बजे की है. अपराधियों ने पहले दफ्तर के अंदर मौजूद लोगों को डराया-धमकाया. उनके साथ मारपीट की. इसके बाद बक्से में रखे नकद रुपये लूटकर फरार हो गए.
पांच लाख लूटकर फरार: वहीं वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हथियार के बल पर मारपीट कर बक्से में रखा पैसा भी लूटकर भाग फरार हो गए. इस पूरे मामले को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही सब की गिरफ्तारी की जाएगी.
"बालू घाट के कैश काउंटर से 5 लाख की लूट की जानकारी सामने आई है. लूटकांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है. छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे." - कुमार संजय, एसडीपीओ, बिक्रमगंज
स्थानीय व्यापारियों में दहशत: इस लूटपाट के बाद नासरीगंज के बालू घाट क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय व्यापारियों और कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि लोगों के बीच डर का माहौल भी पैदा करती हैं.
ये भी पढ़ें
रोहतास: लूट की योजना बना रहे 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा और कारतूस बरामद