पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण कंट्रोल होता नजर आ रहा है. राजधानी पटना के पीएमसीएच में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. अस्पताल में बुधवार को कोरोना से दो व्यक्ति की मौत हुई है. मृतकों में सीवान जिले के रहने वाले 72 वर्षीय कुंदन प्रसाद और जहानाबाद के रहने वाले 30 वर्षीय परशुराम कुमार शामिल हैं.
से भी पढ़ेंः VIDEO: वर्दी के नशे में मर्यादा भूले दारोगा जी, महिला के साथ की बदतमीजी, थप्पड़ दिखा बोले- जेल में डाल देंगे
मरने वालों की संख्या 294
दोनों मरीज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. इसके साथ ही जनवरी से अब तक पीएमसीएच में कोरोना से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है. पीएमसीएच में वर्तमान समय में 52 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. जिसमें 41 पटना जिले के रहने वाले हैं. जबकि 11 प्रदेश के दूसरे जिले के रहने वाले मरीज हैं.
5 मरीज ठीक हुए डिस्चार्ज
पीएमसीएच में वर्तमान समय में 106 बेड के कोरोना वार्ड में 54 बेड खाली हैं. जिनमें सभी 54 बेड ऑक्सीजन युक्त जनरल वार्ड के बेड हैं. अस्पताल के सभी 25 आईसीयू वार्ड फुल हैं और आईसीयू वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है. बुधवार को अस्पताल से 5 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 5 नए मरीज एडमिट भी हुए हैं.