पटनाः सीबीआई (CBI) की टीम ने राजधानी पटना में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. पटना टीम ने कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय जीएसटी के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इन रिश्वतखोर अधिकारियों में एक अधीक्षक और एक इंस्पेक्टर बताया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में Unlock-5 पर 4 अगस्त को फैसला, स्कूलों को खोलने पर सरकार लेगी फैसला?
सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट (अधीक्षक) और इंस्पेक्टर (निरीक्षक) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिश्वत में ली गई रकम भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों अधिकारियों के दफ्तर और पटना स्थित आवास की तलाशी ली, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि हाथ लगे हैं. मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
सीबीआई के मुताबिक महानिदेशक, जीएसटी इंटेलिजेंस, जोनल यूनिट पटना के दफ्तर में तैनात अधीक्षक उमेश प्रसाद और इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक निजी फर्म के बैंक के लेनदेन की जांच में मदद के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई से इसकी शिकायत की गई. दोनों अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को बोरिंग रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया.
इसे भी पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाई रोड जायजा लेने निकले CM
रिश्वत की प्रथम किस्त में 10 हजार रुपये दिये गए. जैसे ही अधिकारियों ने रुपये लिए वैसे ही पास में ही मौजूद सीबीआई की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.