पटना: आर्थिक अपराध इकाई और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत रविवार की देर रात राजधानी पटना के दानापुर इलाके के तकियापर से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना मेडिसिन के नाम पर ब्लैक मार्केटिंग का मामला दिल्ली पुलिस के पास से दर्ज हुआ था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर किशन कुमार (पिता प्रेम कुमार गुप्ता) और समीर खान (पिता फिरोज खान) को दानापुर तकियापर से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- साइबर ठगों का नया हथियार 'हनीट्रैप', अश्लील वीडियो चैट के जरिए महिलाएं कर रहीं ब्लैकमेल
सिलेंडर कालाबाजारी का मामला हुआ था दर्ज
23 अप्रैल को इन दोनों के खिलाफ कोविड पेशेंट के नाम पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने का मामला दर्ज हुआ था. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाई के नाम पर इन दोनों जालसाजों ने अकाउंट में ही पैसे मंगवाए गए थे. इन दोनों के अकाउंट को दिल्ली पुलिस के द्वारा सीज कर दिया गया है. साथ ही पासबुक, एटीएम, मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई के एडिशनल एसपी इस पूरे प्रकरण को देख रहे हैं.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले से कोई और जुड़ा था या नहीं. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- साइबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही आर्थिक अपराध इकाई, पोर्नोग्राफी के 1454 मामलों में की कार्रवाई