मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर दो विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. ये दोनों वाराणसी से ट्रेन से जयनगर पहुंचे थे और नेपाल की यात्रा की योजना बना रहे थे. एसएसबी के जवानों ने उन्हें प्रवेश नियमों की जानकारी देकर वापस भारत भेज दिया और हवाई मार्ग से यात्रा करने की सलाह दी. ये दोनों पिपरौन चेक पोस्ट से नेपाल सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
मधुबनी में दो विदेशी पर्यटक को बॉर्डर पर रोका: जर्मनी के इरविन लाके और ऑस्ट्रेलिया की एलेक्सिया तारा मेगराइथ 17 अक्टूबर 2024 को चेन्नई आए थे. उनका भारतीय वीजा 16 जनवरी को खत्म हो रहा था, इसलिए वो नेपाल जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी कि इस रास्ते से नेपाल नहीं जा सकते. रविवार को भारत नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल को पूछताछ में पता चला कि दोनों वाराणसी से ट्रेन से जयनगर पहुंचे थे. उनका प्लान नेपाल घूमने का था.
नेपाल घूमने का था प्लान: पूछताछ में दोनों ने बताया कि भारत में उनका अधिकतम प्रवास काल (90 दिन) है जिसकी अवधि 16 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. वे 90 दिनों से ज्यादा भारत में नहीं रुक सकते थे. इसलिए नेपाल जाने का फैसला किया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे इस मार्ग से न तो नेपाल जा सकते हैं और न ही नेपाल से भारत में प्रवेश कर सकते हैं.
ई-वीजा के जरिए चेन्नई आए थे: दोनों विदेशी पर्यटक ई-वीजा के जरिए चेन्नई एयरपोर्ट से भारत में प्रवेश किया था. सब कागजात वैध थे. SSB के समवाय प्रभारी ने उन्हें नियम समझाए. उन्हें बताया कि इस रास्ते से नेपाल नहीं जा सकते. हवाई मार्ग से ही जाना होगा. उन्हें वापस भारत भेज दिया गया. SSB ने दोनों को सलाह दी कि वह वैध रूप से हवाई मार्ग से ही नेपाल में प्रवेश करें.
"समवाय प्रभारी पिपरौन द्वारा पूछताछ के बाद यह पुष्टि हुई कि उन्होने वैध ई-वीजा के साथ चेन्नई एयरपोर्ट के माध्यम से वैध तरीके से भारत में प्रवेश किया है. जिसके बाद समवाय प्रभारी द्वारा उन्हे प्रवेश और निकास के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें वापस भारत भेज दिया गया और उन्हें यह भी सलाह दी गई कि वे वैध रूप से आवागमन मार्ग या हवाई मार्ग से ही नेपाल में प्रवेश करें." -गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट
ये भी पढ़ें
- किशनगंज में 50 ग्राम ब्राउन शुगर और नेपाली करेंसी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, कुख्यात अब्बास भी अरेस्ट - Kishanganj Police
- भारत नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से एक व्यक्ति गिरफ्तार, भारतीय और नेपाली पहचान पत्र बरामद - Nepali citizen arrested
- इंस्टाग्राम वाला मुन्ना निकला इसराफिल, लव जिहाद में फंसी नेपाल की नाबालिग उत्तराखंड से बरामद
- पुलिस मुख्यालय व SSB कैंप को उड़ाने की साजिश नाकाम, हार्डकोर नक्सली पम्पल राय गिरफ्तार