पटना: सिविल कोर्ट मसौढ़ी में हाजत प्रभारी दारोगा विकास पासवान के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब कोर्ट के अंदर जाने वाले लोगों को गेट पर ही नाम पता लिखना पड़ेगा और आधार कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
दारोगा की पिटाई के बाद बढ़ी कोर्ट की सुरक्षा: अब कोई भी व्यक्ति सिविल कोर्ट में प्रवेश करेंगे तो उससे पहले मुख्य दरवाजे पर विजिटर सिग्नेचर करना होगा और आधार कार्ड दिखाना होगा. दरअसल बीते शनिवार को सिविल कोर्ट मसौढ़ी के हाजत प्रभारी विकास पासवान को कुछ लफंगों द्वारा लाठी डंडे और बैट से दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पिटाई की गई थी.
चार लोगों पर प्राथिमकी: इस घटना के बाद मसौढ़ी थाने में चार लोगों पर नामजद और अन्य लोगों पर अज्ञात प्राथमिक की दर्ज की गई थी. इसके बाद घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार ताबड़तोड़ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही सोमवार को कोर्ट खुलने के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
"कोर्ट के मुख्य दरवाजे के पास सिग्नेचर डायरी रखा गया है और कोर्ट के अंदर जाने के लिए आधार कार्ड दिखाने की जरूरत पड़ेगी,, अब कोई भी व्यक्ति कोर्ट में प्रवेश करेंगे तो सबसे पहले डायरी में अपना नाम पता लिखना होगा और इसके साथ उनको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा."- महेन्द्र प्रसाद, सुरक्षा इंचार्ज, मसौढ़ी सिविल कोर्ट
मामूली बहस के बाद मारपीट: शनिवार की दोपहर भगवानगंज थाना क्षेत्र के अनौली गांव के एक विचाराधीन कैदी की कोर्ट में पेशी होनी थी. वह हत्या के केस में जेल में बंद था और उसका नाम नीतीश कुमार है. इस दौरान उसे जेल से निकालकर कोर्ट हाजत में रखा गया था और उसी से मिलने के लिए उनके कई साथी कोर्ट में पहुंचे हुए थे.
घर लौटने के दौरान दारोगा की पिटाई: हाजत के पास भीड़ देख हाजत प्रभारी विकास पासवान ने भीड़ को हटाने की कोशिश की. उसी में बकझक हुई और गाली गलौज तक नौबत पहुंच गई. उसके बाद वहां से सभी लोग चले गए. उसके बाद ड्यूटी खत्म होने के बाद दारोगा विकास पासवान अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकले.
लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई: दारोगा प्रतिदिन मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट से ट्रेन पकड़कर जहानाबाद के टेहटा जाते थे. घात लगाए लफंगों ने उन्हें धर दबोचा और लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर उनकी पिटाई कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में उन्हें अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है, जहां पर मसौढ़ी थाने के पुलिस पदाधिकारी ने उनका फर्द बयान लिया और थाने में केस दर्ज करते हुए पुलिसिया जांच में जुटे हुए हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: सोमवार को सभी सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है और अपराधियों की चेहरे की पहचान की जा रही है. सिविल कोर्ट के हाजत प्रभारी विकास पासवान के साथ हुई मारपीट की घटना में शामिल राजा कुमार एवं अन्य चार पर केस दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें
पटना के मसौढ़ी अदालत में दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कैदी की पेशी के दौरान मारपीट