हैदराबाद/पटना : तेलांगना के मेदचल मलकाजगीरी जिले में बिहार के दो होम्योपैथी डॉक्टरों की झील में डूबने से मौत हो गई. मृत डॉक्टर की पहचान 28 वर्षीय गौतम और 26 वर्षीय नंदन के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें..गंगा स्नान करने गए 3 दोस्तों में से 2 की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया
झील में डूबने से मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों डॉक्टर तेलांगना के एक्सेल हॉस्पिटल में कार्यरत थे. वे दोनों शाम के वक्त समीरपेट झील घूमने गए थे. वहां जाकर सबसे पहले नंदन झील में गए लेकिन दुर्घटनावश गिर गए. अपने दोस्त को झील में डूबता देख गौतम बचाने गए पर वे भी डूब गए.
ये भी पढ़ें..Lakhisarai News: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटनास्थल पर बरामद बैग और बाईक के आधार पर उनके दोस्त गणेश ने उनकी पहचान की और इस घटना की सूचना समीरपेट पुलिस को दी. गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.