पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. भाजपा जहां पीएम नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल को लोगों के सामने प्रोजेक्ट कर रही है वहीं भाजपा विरोधी दल एक प्लेटफॉर्म पर आने के लिए प्रयासरत हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. बैठक में 15 दलों के 27 नेता इकट्ठा हुए थे. इसके बाद अब आज 17 जुलई से बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक होने वाली है.
इन ऐजेंडों पर होगी चर्चाः बेंगलुरु में होने वाली बैठक में सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी. राष्ट्रीय संयोजक कौन होगा, यह भी तय हो जाएगा. पटना की बैठक में भी नीतीश कुमार के राष्ट्रीय संयोजक बनाने की चर्चा हो रही थी, लेकिन फैसला नहीं हो पाया था. इस बार की बैठक में 24 दलों के शामिल होने की उम्मीद है. मिल रही जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी भी शामिल हो सकतीं हैं. बेंगलुरु में शुरू हो रहे 2 दिनों की बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर गठबंधन के नाम और विपक्षी दलों की मुहिम को कौन आगे बढ़ाएगा, इसको लेकर फैसला हो सकता है.
पटना की बैठक में ये हुए थे शामिल: कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के अलावे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे. इसके अलावे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए. इनके साथ एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, वामपंथी नेता डी राजा, सीताराम येचुरी और दीपंकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे.