पटना: देश में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने अब लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लोग दहशत के साए में जीने को विवश हो गए हैं. लोग अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद करने में जुट गए हैं, जहां कहीं भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की हवा फैलती है, उस एरिया में जाने से लोग कतराने लगे हैं.
अब लोग अस्पताल पुहंच करा रहे कोरोना की जांच
शनिवार को ही बाढ़ एनटीपीसी में दो स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई और अथमलगोला में भी दो स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिसका नतीजा है कि जहां पहले लोग कोरोना जांच कराने से कोसों दूर भागते थे. आज खुद जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.
बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में आज कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें 59 लोगों ने स्वयं जाकर अस्पताल में कोरोना जांच करवाया. पटना से जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम बाढ़ में सभी का सैंपल लिया और पटना के लिए रवाना हो गई. बाढ़ अनुमंडल में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है. मोकामा के 8, बख्तियारपुर का 13, बाढ़ में 47, दो कि मौत, एनटीपीसी में दो, अथमलगोला में 29, बेलछी में 9 एक कि मौत, 12 पॉजिटिव पंडारक प्रखंड में पाए गए हैं.